सहकारिता मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री का पदभार संभाला


सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' के विजन के अनुसार किसानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में निरन्तर कार्य करता रहेगा

हमारी सरकार सहकारिता के विचार को शक्ति देते हुए इस क्षेत्र से जुड़े करोड़ों लोगों को नए अवसर प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध

Posted On: 11 JUN 2024 7:01PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री का पदभार संभाला।

IMG_0043.JPG

 

पदभार ग्रहण करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा,“सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' के विजन के अनुसार किसानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में निरन्तर कार्य करता रहेगा। हमारी सरकार सहकारिता के विचार को शक्ति देते हुए इस क्षेत्र से जुड़े करोड़ों लोगों को नए अवसर प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। मोदी 3.0 में आज पुनः सहकारिता मंत्री का कार्यभार सँभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’

IMG_0026.JPG

***

RK/VV/RR/PR/PS



(Release ID: 2024344) Visitor Counter : 188