नीति आयोग

एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024: अटल इनोवेशन मिशन ने आवेदन आमंत्रित किए

Posted On: 11 JUN 2024 3:11PM by PIB Bhopal

अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग, प्रतिष्ठित 'एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024' एआईएम के अटल टिंकरिंग लैब्स कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख ग्रीष्मकालीन बूट कैं, के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा करता है। यह बूट कैंप अब गैर एटीएल स्कूलों सहित भारत के सभी स्कूलों के लिए खुला है।

एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 प्रतिभागी छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव होने वाला है। 40 दिनों की अवधि में, जून से जुलाई तक प्रतिभागी एक आभासी यात्रा पर निकलेंगे जिसका उद्देश्य उन्हें आवश्यक डिजिटल कौशल और रूपरेखा से लैस करना है। बूट कैंप के अंत तक, छात्रों के पास अपने स्वयं के ऑनलाइन उपक्रमों की अवधारणा बनाने और उन्हें विकसित करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान होगा।

एटीएल टिंकरप्रेन्योर का प्रभाव इसके पिछले संस्करणों से स्पष्ट है, जिसमें 5000 से अधिक टीम नवाचारों को देखा गया था। पिछले संस्करण की शीर्ष 100 टीमों को उल्लेखनीय रूप से, प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से इंटर्नशिप और फंडिंग के अवसर मिले।

पंजीकृत टीमों को 'मेंटर इंडिया इनिशिएटिव' के तहत देश भर के समर्पित एआईएम के मेंटरों द्वारा बूट कैंप के दौरान समर्पित मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा। 20 जून से 25 जुलाई तक, छात्र डिजिटल, उत्पाद और उद्यमिता कौशल पर आधारित विशेषज्ञ सत्रों में भाग ले सकेंगे, जिन्हें पूरक हैंडहोल्डिंग सत्रों द्वारा अधिक केंद्रित बनाया गया है।

इस वर्ष प्रतिभागियों के अनुभव को बेहतर बनाने केलिए, एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 ने कई रोमांचक परिवर्धन पेश किए हैं। इनमें टिंकरप्रेन्योर कॉमिक बुक सीरीज़ शामिल है, जिसे प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही आसान अवधारणा संशोधन के लिए फ़्लैशकार्ड भी शामिल हैं। टिंकरचैम्प्स, एक छात्र-नेतृत्व वाला गैर-लाभकारी क्लब, द्वारा विकसित, जिसमें 23 निपुण 'टिंकरप्रेन्योर' शामिल हैं, ये संवर्द्धन एक बहुआयामी और समृद्ध शिक्षण वातावरण का निर्माण करेंगे।

एआईएम के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "यह हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है। हमने पिछले तीन संस्करणों में कुछ शानदार अन्वेषण देखे हैं। एटीएल टिंकरप्रेन्योर छात्रों के लिए, सोच से लेकर कार्यान्वयन तक की यात्रा के लिए एक बेहतरीन मंच है। मुझे बेहद खुशी है कि हम टिंकरचैम्प्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं; अपने टिंकरप्रेन्योर समुदाय की सेवाओं को शामिल करने से बेहतर क्या हो सकता है"

इच्छुक छात्र 18 जून, 2024 की समय सीमा से पहले दिए गए लिंक https://aimapp2.aim.gov.in/atp2024/index.php के माध्यम से एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। विस्तृत विवरणिका के लिए, यहां क्लिक करें https://aim.gov.in/pdf/Tinkerpreneur-2024-Brochure.pdf

******

एमजी/एआर/पीएस /डीके



(Release ID: 2024267) Visitor Counter : 29