सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का कार्यभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 11 JUN 2024 2:38PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का प्रभार ग्रहण कर लिया है। वह 2014 से 2015 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री थे।

सुश्री शोभा करंदलाजे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार भी संभाल लिया है। उन्होंने भारत सरकार में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया है। सचिव (एमएसएमई) और मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, विजन 2047 में उन्हें शामिल करने और उन्हें आत्मनिर्भर भारत की यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिसमें एमएसएमई को केंद्र बिंदु के रूप में शामिल किया गया है।

राज्य मंत्री ने कहा कि एमएसएमई को आत्मनिर्भर बनाने तथा जीडीपी में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

दोनों मंत्रियों ने मंत्रालय के अधिकारियों से एमएसएमई के सशक्तिकरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ने को कहा।

 

***

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2024059) आगंतुक पटल : 966
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam