प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री को 18वीं लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं से बधाई संदेश मिले
विश्व के नेताओं को उनके बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद
Posted On:
05 JUN 2024 4:45PM by PIB Bhopal
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में संपन्न 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं के बधाई संदेशों के लिए उनका धन्यवाद किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विश्व के नेताओं के संदेशों का जवाब दिया।
मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी आपके हार्दिक संदेश के लिए धन्यवाद। मॉरीशस हमारी पड़ोसी प्रथम नीति, विजन सागर और ग्लोबल साउथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं हमारी विशेष साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
भूटान के प्रधानमंत्री श्री त्सेरिंग तोबगे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-भूटान संबंध निरंतर मजबूत होते रहेंगे।”
नेपाल के प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आशा है।”
श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री रानिल विक्रमसिंघे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“धन्यवाद, श्री रानिल विक्रमसिंघे। मैं भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।”
श्रीलंका के कार्यकारी राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र महिंदा राजपक्षे। जैसे-जैसे भारत-श्रीलंका साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही है, मैं आपके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।”
श्रीलंका के फील्ड मार्शल श्री सरथ फोन्सेका की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“धन्यवाद श्री सरथ फोन्सेका। श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष हैं। हम इसे और प्रगाढ़ तथा मजबूत बनाने के लिए श्रीलंका की जनता के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
श्रीलंका के विपक्ष के नेता श्री साजिथ प्रेमदासा की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद साजिथ प्रेमदासा! श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष और अनूठे भाईचारे वाले हैं। हम अपने पड़ोसी प्रथम की नीति के अनुरूप अपने अटूट संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं!”
इटली की प्रधानमंत्री सुश्री जियोर्जिया मेलोनी की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा; “आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। वैश्विक कल्याण के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा; “धन्यवाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में हमारा मूल्यवान साझेदार और पड़ोसी है। मैं भी अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग की आशा करता हूं।”
मालदीव के उपराष्ट्रपति श्री हुसैन मोहम्मद लतीफ की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा; “आपके संदेश की सराहना करता हूं उपराष्ट्रपति सेम्बे। हम द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति श्री मोहम्मद नशीद की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“मोहम्मद नशीद, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए आपके निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं।”
मालदीव के राजनीतिज्ञ और संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अब्दुल्ला शाहिद की एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“अब्दुल्ला शाहिद, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम मालदीव के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचते देखने की आपकी इच्छा को साझा करते हैं।”
जमैका के प्रधानमंत्री श्री एंड्रयू होल्नेस की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, आपका धन्यवाद। भारत-जमैका संबंधों की पहचान सदियों पुराने लोगों के आपसी संबंधों से है। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
बारबाडोस की प्रधानमंत्री सुश्री मिया अमोर मोटली की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, आपका धन्यवाद। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए भारत और बारबाडोस के बीच एक मजबूत साझेदारी के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
***
एमजी/एआर/एजी/एसके/एसके
(Release ID: 2023022)
Visitor Counter : 79
Read this release in:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Hindi
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam