विद्युत मंत्रालय

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) को 'द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25' से सम्मानित किया गया

Posted On: 24 MAY 2024 6:09PM by PIB Delhi

भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी को प्रतिष्ठित 'द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25' से सम्मानित किया गया है। एनएचपीसी को यह पुरस्कार कर्मचारियों के कौशल विकास, पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) उपाय, विविधता, समानता और समावेश (डीईएंडआई) पहल, निरंतर तकनीकी उन्नयन, कर्मचारी जुड़ाव प्रक्रियाओं, मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन रणनीतियों आदि के क्षेत्रों में इसकी तत्परता को मान्‍यता के रूप में दिया गया है। यह इसे सभी हितधारकों के बीच एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित करता है।

यह पुरस्कार एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री लुकास गुरिया और एनएचपीसी अधिकारियों की एक टीम ने 23 मई, 2024 को मुंबई में आयोजित एक शानदार पुरस्कार समारोह में प्राप्त किया।

IMG_256

***

एमजी/एआर/आईपीएस/एमपी/एसके



(Release ID: 2021535) Visitor Counter : 211