रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में तेल रिसाव की समस्या से निपटने की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए पश्चिम बंगाल में प्रदूषण से बचाव हेतु सम्मेलन और प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 23 MAY 2024 3:51PM by PIB Delhi

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 22-23 मई, 2024 को हल्दिया स्थित मुख्यालय तटरक्षक जिला संख्या 8 (पश्चिम बंगाल) में 'प्रदूषण से बचाव हेतु सम्मेलन व प्रशिक्षण अभ्यास' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समुद्र में तेल रिसाव की घटना से निपटने की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए तेल प्रबंधन एजेंसियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख हितधारकों ने भी भाग लिया है।

प्रतिभागी जोर-शोर से अभ्यास में लगे हुए हैं, वे अपनी प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने और सभी शामिल पक्षों के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए अनुरूपित परिदृश्यों पर सहयोग कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान, प्रदूषण से निपटने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को पर्यावरणीय संकटों के दौरान उनकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

मुख्यालय तटरक्षक जिला संख्या 8 (पश्चिम बंगाल) के कमांडर ने राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिकता योजना के तालमेल और प्रभावी कार्यान्वयन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने समुद्री संसाधनों की रक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का उल्लेख किया और सुरक्षित समुद्र एवं स्वच्छ तटों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय तटरक्षक बल की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

***

एमजी/एआर/एनके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2021407) आगंतुक पटल : 412
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Marathi , Bengali , Gujarati , Odia , Tamil