रक्षा मंत्रालय

आईसीजी ने मुंबई तट के पास चालक दल के चार सदस्‍यों के साथ मछली पकड़ने वाले पोत को पकड़ा; 30,000 लीटर अवैध डीजल और 1.75 लाख रुपये की नकदी जब्त

Posted On: 13 MAY 2024 8:11PM by PIB Delhi

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने 12 मई, 2024 को मुंबई से लगभग 27 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में चालक दल के चार सदस्यों के साथ मछली पकड़ने वाले एक पोत आई तुलजई को पकड़ा। डीजल की अवैध तस्करी में लिप्‍त इस संदिग्ध पोत को आईसीजी के एक फास्ट पेट्रोल वेसल और एक इंटरसेप्टर नाव ने पकड़ा।

पकड़े गए पोत की गहन तलाशी लेने पर उसके मछली भंडार के भीतर छुपाया गया 30 लाख रुपये की अनुमानित कीमत वाला लगभग 30,000 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया। इसके अलावा 1.75 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए चालक दल से पूछताछ में पता चला कि उनका इस अवैध माल को मछुआरों को बेचने का इरादा था।

पकड़े गए पोत को आईसीजी इंटरसेप्टर नाव द्वारा मुंबई बंदरगाह तक ले जाया गया, जहां इसे उचित जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। इस समुद्री खतरे के खिलाफ व्यापक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, मत्स्य पालन और राजस्व खुफिया निदेशालय सहित अन्य तटीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

****

एमजी/एआर/आरके/एसएस



(Release ID: 2020480) Visitor Counter : 364