कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और बांग्लादेश का लोक प्रशासन मंत्रालय 2025-2030 तक 1500 अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की परिकल्पना वाले समझौता ज्ञापन के नवीनीकरण पर सहमत
बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय और 28-30 अप्रैल 2024 तक दौरे पर आए डीएआरपीजी प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक चर्चा
डीएआरपीजी सचिव श्री वी.श्रीनिवास ने लोक प्रशासन मंत्री से मुलाकात की, लोक प्रशासन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव और बांग्लादेश सिविल सेवा प्रशासन अकादमी व बांग्लादेश लोक प्रशासन प्रशिक्षण केन्द्र के रेक्टर के साथ द्विपक्षीय बैठकें की
डीएआरपीजी सचिव ने 3 दिवसीय यात्रा के दौरान बांग्लादेश सिविल सेवा प्रशासन अकादमी में 131वें, 132वें, 133वें और 134वें कानून एवं प्रशासन पाठ्यक्रमों के अधिकारियों को संबोधित किया
राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र परियोजना प्रबंधन ने सार्वजनिक खरीद, नीली अर्थव्यवस्था, खाद्य प्रसंस्करण जैसे शासन के नए प्रतिमानों को शामिल करते हुए मध्य प्रबंधन, वरिष्ठ प्रबंधन और संकाय विकास के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया
एनसीजीजी के पूर्व छात्रों ने एनसीजीजी में अपने मिड-कैरियर कार्यक्रमों को याद किया, जिन्होंने उनकी ज्ञान क्षमता बढ़ाई और प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में उनकी दक्षता समृद्ध की
प्रविष्टि तिथि:
30 APR 2024 7:57PM by PIB Delhi
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और बांग्लादेश का लोक प्रशासन मंत्रालय 2025-2030 तक 1500 अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की परिकल्पना वाले समझौता ज्ञापन के नवीनीकरण पर सहमत हो गए हैं।
डीएआरपीजी के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के आमंत्रण पर बांग्लादेश के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए क्षेत्रीय प्रशासन में मिड-कैरियर क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह यात्रा की थी।
डीएआरपीजी सचिव श्री वी.श्रीनिवास ने कहा कि 28-30 अप्रैल 2024 तक दौरे पर आए डीएआरपीजी प्रतिनिधिमंडल और बांग्लादेश सरकार के लोक प्रशासन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एनसीजीजी व बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के बीच 2025-2030 की अवधि के लिए हुए समझौता ज्ञापन के नवीनीकरण के संबंध में सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक चर्चा हुई।

डीएआरपीजी सचिव श्री वी.श्रीनिवास ने बांग्लादेश सरकार के लोक प्रशासन मंत्री श्री फरहाद हुसैन को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया
भारत के राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी) और बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय ने 2014 से बांग्लादेश के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सहयोग किया है। द्विपक्षीय सहयोग के तहत, 71 क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किए गए और 2014 से बांग्लादेश के 2600 प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र का दौरा किया है। बांग्लादेश सरकार ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की उपयोगिता पर जोर दिया है और राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी) और बांग्लादेश लोक प्रशासन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन के नवीनीकरण में रुचि व्यक्त की है जिसके तहत 2025 में समाप्त होने तक अगले 5 वर्ष में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वर्ष 2024-25 के लिए, 400 बांग्लादेश सिविल सेवा अधिकारियों को कवर करने के लिए उपायुक्तों के लिए 2 कार्यक्रमों सहित 12 मध्य-कैरियर क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
तीन दिवसीय दौरे के दौरान डीएआरपीजी सचिव श्री वी.श्रीनिवास ने लोक प्रशासन मंत्री श्री फरहाद हुसैन से मुलाकात की, लोक प्रशासन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव श्री मोहम्मद मेजबाउद्दीन चौधरी, सिविल सेवा प्रशासन अकादमी के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद उमर फारूक, लोक प्रशासन प्रशिक्षण केन्द्र के महानिदेशक श्री अशरफ उद्दीन, प्रधानमंत्री कार्यालय में गवर्नेंस इनोवेशन यूनिट के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अब्दुल लतीफ और लोक प्रशासन मंत्रालय के अपर सचिव कैरियर प्लानिंग और प्रशिक्षण विंग डॉ. जियाउल हक के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

डीएआरपीजी सचिव श्री वी.श्रीनिवास बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय में वरिष्ठ सचिव श्री मोहम्मद मेजबाउद्दीन चौधरी के साथ
सचिव, डीएआरपीजी ने "सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए स्मार्ट गवर्नेंस के संस्थागतकरण" विषय पर बांग्लादेश सिविल सेवा प्रशासन अकादमी के कानून और प्रशासन पाठ्यक्रम और संकाय के 132 प्रतिभागियों को संबोधित किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने एनसीजीजी कार्यक्रमों के 70 पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की और नारायणगंज जिले में उपायुक्त कार्यालय एवं नारायणगंज जिले में आश्रय परियोजना का दौरा किया।
बांग्लादेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी चर्चा में, डीएआरपीजी के सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने भविष्य के लिए बांग्लादेश प्रशासनिक सेवा के क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के संचालन के माध्यम से विजन बांग्लादेश@2041 और स्मार्ट बांग्लादेश को पूरा करने में सहयोग करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनसीजीजी एक सप्ताह की अवधि के वरिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रम कराने, बांग्लादेश प्रशासनिक सेवा प्रशासन अकादमी और बांग्लादेश लोक प्रशासन प्रशिक्षण केन्द्र के साथ-साथ मध्य-प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ संकाय विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए बांग्लादेश के अधिकारियों से प्राप्त सुझावों को अपनाएगा। भारत और बांग्लादेश शासन में नवाचार में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को विकसित करने, सिविल सेवा दिवस कार्यक्रमों, सचिवालय सुधारों व योग्यता को मान्यता देने और शासन को बेंचमार्क करने के लिए कार्यक्रमों को साझा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
सुशासन के लिए राष्ट्रीय केंद्र परियोजना प्रबंधन, सार्वजनिक खरीद, नीली अर्थव्यवस्था, खाद्य प्रसंस्करण आदि जैसे शासन के नए प्रतिमानों को कवर करते हुए मध्य प्रबंधन, वरिष्ठ प्रबंधन और संकाय विकास के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करता है।

एनसीजीजी के चुनिंदा पूर्व छात्र जिन्होंने 2014-2024 तक एनसीजीजी में क्षेत्रीय प्रशासन में मिड-कैरियर क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में भाग लिया
एनसीजीजी के पूर्व छात्रों ने एनसीजीजी में अपने मिड-कैरियर कार्यक्रमों को याद किया, जिसने उनकी ज्ञान क्षमताओं को बढ़ाया और प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में उनकी दक्षता को समृद्ध किया।
***
एमजी/एआर/केपी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2019246)
आगंतुक पटल : 276