राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
Posted On:
13 APR 2024 5:41PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, “हमारे संविधान निर्माता और अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में से एक विभूति, बाबासाहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत और बहुमुखी प्रतिभा के धनी बाबासाहेब आंबेडकर ने एक कानूनविद्, शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री, समाज-सुधारक और राजनेता के रूप में हमारे देश और समाज में असाधारण योगदान दिया। संवैधानिक व्यवस्था में उनका दृढ़ विश्वास आज भी हमारे लोकतंत्र एवं सुशासन का मूल आधार है। डॉ. आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया और दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया।
इस अवसर पर, आइए हम सब डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को अपनाएं एवं अपने देश के समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें।”
राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें -
***
एमजी/एआर/आर/डीवी
(Release ID: 2017863)
Visitor Counter : 268