उप राष्ट्रपति सचिवालय

उपराष्ट्रपति ने उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

Posted On: 08 APR 2024 5:51PM by PIB Delhi

मैं सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और स्नेहिल शुभकामनाएं देता हूं।

विभिन्न नामों से मनाए जाने वाले किंतु अपने केंद्र में हर्षोल्लास को समाहित किए हुए ये सभी त्योहार हमारे विविधता संपन्न राष्ट्र के अलग-अलग कोनों में पारंपरिक रूप से नए साल के शुभारंभ के प्रतीक हैं। ये पर्व सकारात्मक ऊर्जा, नव-आशा, समृद्धि और नवीनता के परिचायक हैं। आइए, प्रसन्नता का संदेश लिए इन उत्सवों के बीच हम विविधता में एकता की उस भावना को सुदृढ़ करें जो भारत के बुनियादी ताने-बाने को परिभाषित करती है।

मेरी मंगलकामना है कि यह नव-वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि, आनंद और आरोग्य लेकर आए।

*******

एमजी/एआर/पीएस/डीवी



(Release ID: 2017466) Visitor Counter : 165