खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जनवरी 2024 के दौरान देश में खनिज उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़ा

Posted On: 20 MAR 2024 12:21PM by PIB Delhi

जनवरी, 2024 (आधार: 2011-12=100) माह के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 144.1 पर है, जो जनवरी, 2023 माह के स्तर की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जनवरी, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3  प्रतिशत है।

जनवरी, 2024 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 998 लाख टन, लिग्नाइट 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 3073 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2426 हजार टन, क्रोमाइट 251 हजार टन, तांबा सांद्र 12.6 हजार टन, सोना 134 किलो, लौह अयस्क 252 लाख टन, सीसा सांद्र 34 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 304 हजार टन, जस्ता सांद्र 152 हजार टन, चूना पत्थर 394 लाख टन, फॉस्फोराइट 109 हजार टन और मैग्नेसाइट 13 हजार टन।

जनवरी, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: मैग्नेसाइट (90.1 प्रतिशत), तांबा सांद्र (34.2 प्रतिशत), कोयला (10.3 प्रतिशत), चूना पत्थर (10 प्रतिशत), बॉक्साइट (9.8 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (7.8 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (यू) (5.5 प्रतिशत), सीसा सांद्र (5.2 प्रतिशत), लौह अयस्क (4.3 प्रतिशत), लिग्नाइट (3.6 प्रतिशत), जस्ता सांद्र (1.3 प्रतिशत), और पेट्रोलियम (कच्चा) (0.7 प्रतिशत). नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में सोना (-23.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (-35.2 प्रतिशत) और फॉस्फोराइट (-44.4 प्रतिशत) शामिल हैं।

*****

एमजी/एआर/आर/डीवी


(Release ID: 2015671) Visitor Counter : 600