सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने असम के धुबरी जिले में एनएच-17 (नए)/एनएच-31 (पुराने) के साथ चार लेन गौरीपुर बाईपास के निर्माण के लिए 421.15 करोड़ रुपये मंजूर किए

प्रविष्टि तिथि: 15 MAR 2024 11:31AM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि असम के धुबरी जिले में डुमरदोहा पीटी-II से बलदमारा सड़क तक एनएच-17 (नए)/एनएच-31 (पुराने) के साथ चार लेन गौरीपुर बाईपास के निर्माण के लिए 421.15 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

श्री गडकरी ने कहा कि इस परियोजना की कुल लंबाई 9.61 किलोमीटर है। इसका उद्देश्य गौरीपुर शहर में भीड़भाड़ को कम करना और वर्तमान राजमार्ग पर मोड़ से जुड़े जोखिमों को कम करना है, इससे सुरक्षा बढ़ेगी। व्यापक सड़क सुरक्षा उपायों से सुसज्जित इस बाईपास के कार्यान्वयन से क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

***

एमजी/एआर/एसके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2014898) आगंतुक पटल : 196
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Punjabi , Tamil , Telugu