सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
केवीआईसी के अध्यक्ष द्वारा डीडी न्यूज / डीडी इंडिया के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) की वेशभूषा (स्टाइलिंग) पर सहयोग शुरू किया गया
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 18 सितंबर 2023 को प्रसार भारती के साथ हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के एक अंग के रूप में डीडी न्यूज / डीडी इंडिया की स्टाइलिंग पर सहयोग शुरू किया है
Posted On:
10 MAR 2024 4:53PM by PIB Delhi
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने विगत 9 मार्च 2024 को दूरदर्शन भवन, मंडी हाउस, नई दिल्ली में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन की टीम की उपस्थिति में दूरदर्शन समाचार (डीडी न्यूज) / डीडी इंडिया के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) की वेशभूषा (स्टाइलिंग) पर सहयोग का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष ने कहा कि नए भारत की नई खादी दूरदर्शन (डीडी) के सभी कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) का परिधान निर्माता बनने के लिए तैयार है। यह राष्ट्रीय स्तर पर हर घर में खादी को लोकप्रिय बनाने की माननीय प्रधानमंत्री की मोदी गारंटी की एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्र के लिए खादी, फैशन के लिए खादी और परिवर्तन के लिए खादी' प्रधानमंत्री जी का मंत्र है ।
श्री कुमार ने इस बात का उल्लेख किया कि, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में, खादी और ग्रामोद्योग (केवीआई) क्षेत्र ने 1.34 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को पार करके 9.50 लाख से अधिक नई नौकरियों को पैदा करने की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है जो खादी कारीगरों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है ।
प्रसारभारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह दूरदर्शन के लिए गर्व का यह एक बड़ा क्षण है और यह वास्तव में उस समय दिखेगा जब खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ सहयोग के बाद डीडी इंडिया के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) की वेशभूषा (स्टाइलिंग) नए रूप में दुनिया के सामने आएगी।
*****
एमजी / एमएस / एआर / एसटी / डीए
(Release ID: 2013242)
Visitor Counter : 241