गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद क़ासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित किया


लश्कर-ए-तैय्यबा का ऑपरेटिव मोहम्मद क़ासिम गुज्जर कई आतंकी हमलों के ज़रिए कई मौतों का ज़िम्मेदार है और भारत के विरुद्ध युद्ध की योजना में शामिल रहा है

देश की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा

Posted On: 07 MAR 2024 5:18PM by PIB Delhi

मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद क़ासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

X प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट में गृह मंत्री कार्यालय ने कहा कि लश्कर-ए-तैय्यबा का ऑपरेटिव मोहम्मद क़ासिम गुज्जर कई आतंकी हमलों के ज़रिए कई मौतों का ज़िम्मेदार है और भारत के विरुद्ध युद्ध की योजना में शामिल रहा है। देश की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

******

आरके / वीवी / आरआर / पीआर



(Release ID: 2012234) Visitor Counter : 290