वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल पूर्वोत्तर के भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों पर ईडीआई सक्षमता का उद्घाटन करेंगी और सीमा शुल्क द्वारा जब्त पुरावशेषों को एएसआई को सौंपने के समारोह की अध्यक्षता भी करेंगी

प्रविष्टि तिथि: 28 FEB 2024 5:33PM by PIB Delhi

व्यापार करने में आसानी बढ़ाने और क्षेत्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए कल केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, वर्चुअल मोड के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र के भूमि सीमाशुल्क स्टेशनों पर ईडीआई सुविधा का उद्घाटन करेंगी।

तत्पश्चात्, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की मंत्री की उपस्थिति में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), सीमाशुल्क द्वारा जब्त किये गए पुरावशेषों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपने के लिए एक समारोह आयोजित करेगा। देश भर में 7 स्थानों, नामतः बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, गुवाहाटी, मुंबई और पुणे पर कुल 101 पुरावशेष एएसआई की विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों को सौंपे जाएंगे।

****

नाभ/विम/कुमोना


(रिलीज़ आईडी: 2009840) आगंतुक पटल : 458
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Nepali , Assamese , Odia , Tamil , Kannada