सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर ने पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव के साथ एक समीक्षा बैठक की

Posted On: 28 FEB 2024 12:15PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर ने पंजाब सरकार के नियंत्रण के तहत विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और चिकित्सा संस्थानों आदि में रोजगार और प्रवेश में ओबीसी के प्रतिनिधित्व को सुरक्षित करने के लिए किए गए कल्याणकारी उपायों के विषय पर एक समीक्षा बैठक की। इससे पहले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकें क्रमशः 12.04.2023 और 27.05.2023 को आयोजित की गई थीं।

पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी पंजाब सरकार के मुख्य सचिव की ओर से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष उपस्थित हुए। पिछली बैठकों में, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सार्वजनिक रोजगार में पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कोटा के बराबर शिक्षा में आरक्षण कोटा 10% से बढ़ाकर 12% करने के बारे में पूछा था। आयोग ने भर्ती में आरक्षण कोटा की 50% सीमा के संबंध में इंद्रा साहनी मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में रोजगार में 13% कोटा बढ़ाने की भी सिफारिश की थी। आयोग ने पंजाब राज्य की ओबीसी आबादी के प्रतिशत पर जोर दिया और राज्य सरकार की सेवाओं और प्रवेशों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कोटा पूरा करने के लिए ओबीसी का प्रतिनिधित्व कम से कम 13% तक बढ़ाने की सिफारिश की।

पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी ने आयोग के समक्ष कहा कि ओबीसी कोटा का प्रतिशत 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का मामला अग्रिम चरण में है। आयोग की अनुशंसा का यथाशीघ्र अनुपालन किया जायेगा।

एनसीबीसी के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर का मानना ​​है कि एससी और ओबीसी के लिए मौजूदा आरक्षण कोटा यानी क्रमशः 25% और 12% केवल 37% है और इसलिए राज्य सरकार के नियंत्रण में सार्वजनिक रोजगार में शेष 13% कोटा ओबीसी को दिया जाना चाहिए ताकि इंद्रा साहनी मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में 50% तक की सीमा हो सके।

पिछली बैठकों में, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सार्वजनिक रोजगार में पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कोटा के बराबर शिक्षा में आरक्षण कोटा 10% से बढ़ाकर 12% करने के बारे में पूछा था। समकालीन तथ्यात्मक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने दृढ़ता से सिफारिश की कि पंजाब राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग, उच्च शैक्षणिक संस्थानों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए ओबीसी को 15% कोटा दिया जाए।

*******

एमजी/एआर/पीएस



(Release ID: 2009723) Visitor Counter : 234


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil