स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ मनसुख मंडाविया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल के सार्वजनिक लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित किया


जीआईडीएच को पिछले साल गांधीनगर में जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था

जीआईडीएच पर डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम को बदलने की दिशा में हमारी साझा प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है: डॉ मंडाविया

"जीआईडीएच राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन विशेषकर वैश्विक दक्षिण में डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के लोकतंत्रीकरण में मददगार होगा"

Posted On: 21 FEB 2024 4:41PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (जीआईडीएच) के सार्वजनिक लॉन्च कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। जीआईडीएच डब्ल्यूएचओ द्वारा चलाया जाने वाला एक नेटवर्क है जिसे सभी जी20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया था और इसे 19 अगस्त, 2023 को गांधीनगर, गुजरात में स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के प्रमुख वितरण के रूप में सामूहिक रूप से लॉन्च किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BSQJ.png

सत्र को संबोधित करते हुए, डॉ मंडाविया ने कहा, “जीआईडीएच पर डब्ल्यूएचओ के साथ हमारा सहयोग डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम को बदलने की दिशा में हमारी साझा प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जी20 शिखर सम्मेलन के न्यू डेल्ही लीडर्स डिक्लेरेशन ने भी डब्ल्यूएचओ के ढांचे के भीतर जीआईडीएच की स्थापना का स्वागत किया।

डॉ मंडाविया ने कहा कि जीआईडीएच राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण में डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के लोकतंत्रीकरण में मदद करेगा। जीआईडीएच की सफलता के लिए मजबूत क्षेत्रीय सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ- एसईएआरओ (दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र) के निदेशक से क्षेत्र में जीआईडीएच को लागू करने का भी आग्रह किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने "भारत के अभूतपूर्व डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तनों पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से प्रमुख आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से जो स्वास्थ्य देखभाल डिजिटलीकरण को बढ़ावा देता है और एक इंटरऑपरेबल डिजिटल ईकोसिस्टम बनाता है"।

जीआईडीएच के कार्यान्वयन, उन्नति और स्थिरता के लिए भारत के अटूट समर्थन को दोहराते हुए, उन्होंने सभी सदस्य देशों से वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में देशों को सशक्त बनाएगा।

पृष्ठभूमि:

डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल (जीआईडीएच) 19 अगस्त 2023 को गांधीनगर, भारत में जी20 स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। डब्ल्यूएचओ द्वारा संचालित नेटवर्क के रूप में, जीआईडीएच का लक्ष्य आपसी जवाबदेही को मजबूत करते हुए वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य में हालिया और पिछले लाभ को एक साथ लाना और उन्हें बढ़ाना है।  साथ ही भविष्य के निवेशों के प्रभाव को बढ़ाते हुए डिजिटल स्वास्थ्य 2020 - 2025 पर वैश्विक रणनीति को लागू करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करना भी इसके लक्ष्यों में शामिल है। जीआईडीएच से अपेक्षा की जाती है कि वह स्वास्थ्य के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना की दिशा में संसाधनों और प्रयासों को संरेखित करने के लिए एक नॉलेज सेंटर और एक न्यूट्र्ल ब्रोकर के रूप में कार्य करेगा, जो टिकाऊ और साक्ष्य-आधारित राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन की उपलब्धि के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है।

*****

एमजी/एआर/पीकेडीके


(Release ID: 2007770) Visitor Counter : 382
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu