कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय भारत में कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कल हैदराबाद में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग हितधारकों से बातचीत का आयोजन करेगा

Posted On: 15 FEB 2024 12:49PM by PIB Delhi

भारत सरकार का कोयला मंत्रालय कल ( 16 फरवरी, 2024) हैदराबाद में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग के हितधारकों से बातचीत की मेजबानी के लिए तैयार है, जिसका लक्ष्य पूरे देश में कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के विकास और प्रसार को बढ़ावा देना है। यह आयोजन भारत में टिकाऊ ऊर्जा समाधान को और आगे ले जाने के लिए कोयला और लिग्नाइट संसाधनों की क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है।

भारत सरकार ने देश की भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने की एक योजना को स्वीकृति दे दी है। इस मंजूर की गई योजना के अनुसार, 8,500 करोड़ रुपये का निवेश परिव्यय कोयला मंत्रालय द्वारा 3 श्रेणियों के तहत यानी सरकारी पीएसयू, निजी क्षेत्र के साथ-साथ लघु स्तर की परियोजनाओं के लिए कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के लिए प्रदान किया जाएगा।  

कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देना ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने, आयातित ईंधन पर निर्भरता कम करने और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के सरकार के विजन के अनुरूप है। यह कदम ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग हितधारकों के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से, कोयला मंत्रालय गैसीकरण प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाना चाहता है और कोयला/लिग्नाइट-आधारित ऊर्जा समाधानों के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम के विकास को सुगम बनाना चाहता है। यह आयोजन कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं से जुड़े अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए नीति निर्माताओं, उद्योग जगत का नेतृत्व करने वालों और निवेशकों सहित प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर एकसाथ लाने का काम करेगा। इस आयोजन के जरिए, प्रतिभागी गहन चर्चाओं में भाग लेंगे, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे और भारत में गैसीकरण पहलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के रास्ते तलाश करेंगे।

कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पीएम प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

कोयला मंत्रालय सभी इच्छुक हितधारकों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने और भारत में ऊर्जा के भविष्य को आकार देने में योगदान देने के लिए आमंत्रित करता है। कोयला गैसीकरण सतत विकास को बढ़ावा देने और हमारे ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोयला और लिग्नाइट संसाधनों की विशाल क्षमता को सामने लाएगा।

*****

एमजी/एआर/आईएम/वाईबी



(Release ID: 2006239) Visitor Counter : 145