सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 (फ्रंटियर राजमार्ग) के लाडा-सरली सेक्‍शन के निर्माण के लिए 2,248.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

प्रविष्टि तिथि: 06 FEB 2024 3:17PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  श्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में एनएच-913 (फ्रंटियर राजमार्ग) के लाडा-सरली सेक्शन के ईपीसी मोड में निर्माण के लिए 2,248.94 करोड़ रुपये के कोष को स्वीकृति दी है, जो पैकेज 1, 2, 3 और 6 में 105.59 किलोमीटर तक फैला है।

श्री गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों के लिए एक तेज संचार नेटवर्क प्रदान करने के लिए समर्पित यह महत्वपूर्ण परियोजना आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है जिससे जीवंत सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर लौटने के काम को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस परियोजना ने आवश्यक सड़क अवसंरचना को स्थापित किया है,  महत्वपूर्ण नदी बेसिनों को जोड़ रही है और राज्य में कई जलविद्युत परियोजनाओं के विकास की सुविधा प्रदान करने में सहायक हैं।

श्री गडकरी ने कहा कि यह ग्रीनफील्ड रोड पर्यटन के लिए आशाजनक है, जो ऊपरी अरुणाचल के कम आबादी वाले क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती है और इससे भविष्य में यातायात में वृद्धि की आशा है।

 

****

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2003113) आगंतुक पटल : 293
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Telugu