वित्‍त मंत्रालय

पीएफआरडीए ने पीएफआरडीए-ट्रेस (ट्रैकिंग रिपोर्टिंग एनालिटिक्स और कंप्लायंस ई-प्लेटफॉर्म) के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) के चयन के लिए बोलियां आमंत्रित कीं


पीएफआरडीए-ट्रेस मध्यस्थों द्वारा नियामक एवं पर्यवेक्षी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एक व्यापक उपकरण के रूप में कार्य करेगा

Posted On: 31 JAN 2024 12:07PM by PIB Delhi

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर (टीएआरसीएच) परियोजना के हिस्से के रूप में पीएफआरडीए-ट्रेस आरएफपी के लिए निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संभावित बोलीदाताओं से बोलियां आमंत्रित कर रहा है।

पीएफआरडीए-ट्रेस मध्यस्थों द्वारा विनियामक और पर्यवेक्षी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, पीएफआरडीए के साथ रिपोर्ट एवं डेटा साझा करने, कार्यों की निगरानी करने, पीएफआरडीए विभागों के लिए सबमिशन की समीक्षा और ट्रैक करने के लिए वर्कफ्लो की सुविधा प्रदान करने, राय एवं टिप्पणियों के संचार को संभव करने और मध्यस्थों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट एवं डेटा के सत्यापन की एक प्रक्रिया को शामिल करने के लिए एक व्यापक उपकरण के रूप में काम करेगा।

पीएफआरडीए-ट्रेस टीएआरसीएच परियोजना का दूसरा चरण है, और पीएफआरडीए इस मॉड्यूल के लिए विशेष रूप से एक सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) का चयन कर रहा है। सिस्टम इंटीग्रेटर मौजूदा प्रक्रियाओं का अध्ययन करने, बेहतर वर्कफ्लो का प्रस्ताव देने और पीएफआरडीए-ट्रेस के लिए डिज़ाइन, विकास, अनुकूलन, कार्यान्वयन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगा। सफल बोलीदाता पीएफआरडीए की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण व निर्णायक भूमिका निभाएगा।

इच्छुक तकनीकी फर्म पीएफआरडीए-ट्रेस आरएफपी से संबंधित निविदा दस्तावेज़ को पीएफआरडीए की वेबसाइट (यानी https://www.pfrda.org.in) या सेंट्रल पब्लिक प्रोक्योरमेंट पोर्टल (यानी https://eprocure.gov.in/epublish) पर देख सकते हैं।

बोली जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 को 15:00 बजे तक है।

विस्तृत जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए, इच्छुक बोलीदाता निविदा दस्तावेज में उल्लिखित संचार के निर्दिष्ट चैनलों के माध्यम से पीएफआरडीए से संपर्क कर सकते हैं।

****

एमजी/एआर/आर



(Release ID: 2000841) Visitor Counter : 138