प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को नमन किया

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2024 9:19AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत है जहां प्रत्येक बालिका को शिक्षण, उन्नति करने और अग्रसर होने का अवसर मिले।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को नमन करते हैं। हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं। वे परिवर्तन-निर्माता हैं जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाते हैं। पिछले दशक में हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत है जहां प्रत्येक बालिका को शिक्षण, उन्नति करने और अग्रसर होने का अवसर मिले।

*****

एमजी/एआर/वीएल/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1999016) आगंतुक पटल : 439
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam