खान मंत्रालय
नवंबर 2023 में, कुल खनिज उत्पादन 6.8 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल-नवंबर 2023-2024 के लिए, संचयी वृद्धि 9.1 प्रतिशत दर्ज की गई
नवंबर महीने में, पंद्रह महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन भी बढ़ा
Posted On:
17 JAN 2024 4:54PM by PIB Delhi
नवंबर, 2023 महीने के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक (आधार: 2011-12=100) 131.1 था, जो नवंबर 2022 महीने के स्तर की तुलना में, 6.8 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
नवंबर, 2023 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 845 लाख टन, लिग्नाइट 33 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग) 2991 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 24 लाख टन, बॉक्साइट 2174 हजार टन, क्रोमाइट 135 हजार टन, सांद्रित तांबा 9 हजार टन, सोना 85 किलो, लौह अयस्क 250 लाख टन, सांद्रित सीसा 29 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 287 हजार टन, सांद्रित जिंक 136 हजार टन, चूना पत्थर 352 लाख टन, फॉस्फोराइट 101 हजार टन और मैग्नेसाइट 98 हजार टन।
नवंबर, 2022 की तुलना में, नवंबर, 2023 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में मैग्नेसाइट (14.1 प्रतिशत), कोयला (11 प्रतिशत), लौह अयस्क (8 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (यू) (7.6 प्रतिशत), चूना पत्थर (6.5 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (4.7 प्रतिशत), लिग्नाइट (2 प्रतिशत) और सांद्रित जिंक (1.7 प्रतिशत) शामिल हैं, जबकि नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में पेट्रोलियम (कच्चा) (-0.4 प्रतिशत), बॉक्साइट (-2.4 प्रतिशत), सीसा सांद्र (-4.6 प्रतिशत), तांबा सांद्र (-5.3 प्रतिशत), सोना (-35.6 प्रतिशत), क्रोमाइट (-44.6 प्रतिशत), फॉस्फोराइट (-50.7 प्रतिशत) और हीरा (-92.9 प्रतिशत) शामिल हैं।
***
एमजी/एआर/आईएम/एसके/एसके
(Release ID: 1997060)
Visitor Counter : 437