रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल की "रेलवे के लिए स्टार्टअप" पहल में तेजी


विभिन्न नवाचारी स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए भारतीय रेल इनोवेशन पोर्टल पर कुल 1251 इकाइयां पंजीकृत

23 आवंटित परियोजनाओं का मोल 43.87 करोड़ रुपए

प्रविष्टि तिथि: 09 JAN 2024 3:01PM by PIB Delhi

भारतीय रेल ने स्टार्ट-अप और अन्य संस्थाओं की भागीदारी के जरिए नवाचारी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है। रेल मंत्रालय द्वारा 13 जून, 2022 को "रेलवे के लिए स्टार्टअप" पहल शुरू की गई थी। इस पहल के हिस्से के रूप में, भारतीय रेलवे इनोवेशन पोर्टल https://innovation. Indianrailways.gov.in/ पर उपलब्ध है।

इसका उद्देश्य भारतीय रेल की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए भारतीय स्टार्टअप/एमएसएमई/नवोन्मेषियों/उद्यमियों द्वारा विकसित नवीन प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना है। रेल मंत्रालय का लक्ष्य भारतीय रेल की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और रखरखाव संबंधी मुद्दों का समाधान करना है। नीति के तहत, परियोजना के मद्देनजर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का विशेष स्वामित्व स्टार्टअप/एमएसएमई/नवोन्मेषी/उद्यमी के पास होगा।

23 आवंटित परियोजनाओं का मोल 43.87 करोड़ रुपए है।

इनोवेशन पोर्टल पर पंजीकृत कुल संस्थाएं-1251

स्टार्टअप- 248

वैयक्तिक नवोन्मेषी- 671

एमएसएमई-142

अनुसंधान एवं विकास संगठन/संस्थान-58

स्वामित्व/साझेदारी फर्म/कंपनी/एलएलपी/जेवी/कंसोर्टियम-47

गैर सरकारी संगठन-19

अन्य-66

***

 

एमजी/एआर/एकेपी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1994564) आगंतुक पटल : 718
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu