रक्षा मंत्रालय

जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में चार और एनसीसी इकाइयां स्थापित की जाएंगी; रक्षा मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दी

Posted On: 08 JAN 2024 5:21PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में चार और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयां बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अनुमोदन में उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) और कारगिल (लद्दाख) में एक-एक मिश्रित (लड़के और लड़कियां) सेना बटालियन और उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक एयर स्क्वाड्रन शामिल है।

इसके परिणामस्वरूप, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में मौजूदा 27,870 कैडेटों की संख्या में 12,860 कैडेटों का इजाफा हो जाएगा। इस तरह इसमें 46.1 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। वर्तमान में, निदेशालय के पास दो ग्रुप हेडक्वार्टर हैं, जिनमें कुल 10 एनसीसी इकाइयां हैं, जो सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं। इस विस्तार से क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

****

एमजी/एआर/केपी/एसके  



(Release ID: 1994282) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu