सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सारंगढ-बिलाईगढ में असहाय लोगों के लिए वरदान है विकसित भारत संकल्प यात्रा

प्रविष्टि तिथि: 03 JAN 2024 8:45PM by PIB Raipur

रायपुरः- समाज में कुछ व्यक्ति व्यस्त हैं और कई  सहयोग करने के इच्छुक नहीं है। आज के परिवेश में सगे संबंधी रिश्तेदार इलाज कराने या एक फार्म भरने के लिए समय के साथ स्थान तक पहुंचाने के सहयोग दे पाने में अपने को असमर्थता जाहिर करते हैं। ऐसी स्थिति में बुजुर्ग, दिव्यांग और गरीब व्यक्ति के लिए संबंधित संस्थानों के पास जाकर इलाज कराने या एक फार्म भरने का काम बड़ी मुश्किल का है। ऐसे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव-गांव, शहर-शहर में आयोजन से, इन असहाय लोगों के लिए यह यात्रा वरदान साबित हो रहा है।

इस कैंप में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, भूमि नामांतरण, सीमांकन संबंधी सभी राजस्व काम, पीएम उज्ज्वला, 20 रूपये में 2 लाख का पीएम सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा आदि अनेक ऐसे कार्य हैं, जिनसे असहाय लोगों को एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम डोमाडीह ब, खजरी, छातादेई, कपरतुंगा, बरमकेला विकासखंड के ग्राम सण्डा और झनकपुर, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सरधाभाठा, करबाडबरी, गोरबा और बेल्हा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामीण जन जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आवेदन जमा किए, इलाज कराएं और अन्य लाभ की जानकारी लिए। इस दौरान भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजना के लाभ का अनुभव साझा किए।


(रिलीज़ आईडी: 1992912) आगंतुक पटल : 178
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , हिन्दी , Punjabi , Telugu