पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय

उत्तर पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड ने उत्तर पूर्व क्षेत्र में 5338 परियोजना के लिए 766.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी और 547.11 करोड़ रूपये का वितरण किया


एनईडीएफआई "एनईडीएफआई सूक्ष्म वित्त योजना" के माध्यम से उत्तर पूर्व क्षेत्र के असेवित और अल्पसेवित क्षेत्रों में जमीनी स्तर के छोटे कर्जदारों की सहायता करता है

"एनईडीएफआई सूक्ष्म ऋण योजना" कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में आय सृजन गतिविधियों के लिए कारोबार से जुड़े संवाददाताओं के माध्यम से सूक्ष्म उद्यमियों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करती है

एनईडीएफआई ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के सहयोग से उत्तर पूर्व क्षेत्र में स्टार्ट-अप उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए "नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड" की स्थापना की

Posted On: 01 JAN 2024 3:46PM by PIB Delhi

उत्तर पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड (एनईडीएफआई) उत्तर पूर्व क्षेत्र में नई औद्योगिक और सेवा क्षेत्र परियोजनाओं की स्थापना को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निगम ने 1 जनवरी, 2023 - 30 नवंबर , 2023 के बीच विभिन्न क्षेत्रों - शिक्षा और प्रशिक्षण खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य सेवा, होटल और पर्यटन, माइक्रोफाइनेंस इत्यादि में क्रमशः ₹ 766.47 करोड़ और 547.11 करोड़ रूपये की कुल मंजूरी और संवितरण के साथ लगभग 5,338 परियोजनाओं की सहायता की।

1 जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 की अवधि के दौरान राज्य-वार स्वीकृतियाँ एवं संवितरण

( करोड़ रुपये में)

विवरण

अरुणाचल प्रदेश

असम

मणिपुर

मेघालय

मिजोरम

नगालैंड

सिक्किम

त्रिपुरा

कुल

मंजूरी

14.37

500.05

46.75

95.34

43.65

24.88

19.52

21.92

766.47

संवितरण

14.46

353.25

29.33

55.69

31.07

18.69

20.25

24.38

547.11

 

सूक्ष्म और लघु उद्यम (एमएसई) क्षेत्र के विकास के लिए, निगम ने संभावित पहली पीढ़ी के स्थानीय उद्यमियों की पहचान करने और उनको प्रोत्साहन करने तथा उन्हें व्यवहार्य औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित करने में मदद करने के लिए आसान शर्तों पर वित्त प्रदान करने की पहल की है। सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्षेत्र के तहत, निगम की ऋण योजनाएं रियायती ब्याज दर पर प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त, एनईडीएफआई एमएसएमई और माइक्रोफाइनेंस क्षेत्रों के प्रचार और विकास की दिशा में उत्तर पूर्व क्षेत्र में पहल/गतिविधियां शुरू करता है।

इको हेरिटेज विला2

इको हेरिटेज विला इंफाल, मणिपुर में स्थित एक होमस्टे गेस्ट हाउस है। एनईडीएफआई ने अपने विस्तार के लिए उत्तर पूर्व उद्यमी विकास योजना (नीड्स) के तहत 10.00 लाख रूपये स्वीकृत किए।

शालोम बाइबल हाउस कोहिमा, नागालैंड में स्थित एक गोस्पेल स्टोर है। एनईडीएफआई ने अपने विस्तार के लिए महिला उद्यम विकास योजना (वेड्स) के तहत 5.00 लाख रूपये स्वीकृत किए।

 

क्षेत्र के असेवित और कम सेवित क्षेत्रों में जमीनी स्तर के छोटे कर्जदारों की सहायता के लिए - कम आय वाले व्यक्तियों को ऋण देने के लिए सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) को थोक सूक्ष्म- ऋण के लिए "एनईडीएफआई सूक्ष्म वित्त योजना" और कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में आय सृजन गतिविधियों के लिए, बिजनेस संवाददाताओं के माध्यम से सूक्ष्म उद्यमियों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए "एनईडीएफआई सूक्ष्म ऋण योजना" प्रारंभ की गई थी। संदर्भित अवधि के दौरान, एनएमएफएस के तहत, संचयी रूप से 40.84 करोड़ रूपये और 1031.49 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी गई थी; जबकि एनएमएलएस के तहत, 4265 कर्जदारों को 52.60 करोड़ रूपये की सहायता दी गई। इनसे नौ लाख से अधिक लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।

राधा

मणिपुर के थौबल जिले की सुश्री वाइखोम राधारानी देवी ने वाईवीयू फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से अपना कपड़ा-विक्रय उद्यम चलाने के लिए माइक्रो क्रेडिट ऋण लिया। (एनईडीएफआई की एक सहायता प्राप्त एमएफआई) 

नामची, दक्षिण सिक्किम की सुश्री खुशबू प्रधान ने यूनौको फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से अपनी किराने की दुकान चलाने के लिए माइक्रो क्रेडिट ऋण लिया। (एनईडीएफआई की एक सहायता प्राप्त एमएफआई)

 

एनईडीएफआई ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के सहयोग से उत्तर पूर्व क्षेत्र में स्टार्ट-अप उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड (एनईवीएफ),एक समर्पित उद्यम पूंजी कोष की स्थापना की है। फंड के लिए पूंजी प्रतिबद्धता 100 करोड़ रूपये (एमडीओएनईआर 45.00 करोड़ रूपये, एनईडीएफआई 30.00 करोड़ रूपये और सिडबी 25.00 करोड़ रूपये) है। इस फंड ने क्षेत्र के स्टार्ट-अप्स के बीच बहुत उत्साह पैदा किया। 30 नवंबर 2023 तक, कुल 67 परियोजनाओं को 98.18 करोड़ रूपये की निवेश प्रतिबद्धता दी गई थी।

ज़ेरुंड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, अज़ारा, गुवाहाटी में स्थित, एक प्लास्टिक एम्बेडेड हल्की ईंट निर्माण और बिक्री कंपनी है।

पीली शर्ट में एक व्यक्ति का विवरण स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है

माय3डीमेटा प्राइवेट लिमिटेड सभी आकर्षक उत्पादों को डिजाइन, निर्माण, वितरण और उनका विपणन करता है।

ग्रीन बायोटेक इको-सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इम्फाल, मणिपुर में स्थित, पहला जैव उर्वरक, जैव कीटनाशक, पशुधन एवं मत्सयपालन इनपुट के लिए अनुसंधान-आधारित कृषि इनपुट बायोटेक निर्माता और विपणन उद्यम है।

उत्तर पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड (एनईडीएफआई), 9 अगस्त, 1995, को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। एनएफडीएफआई औद्योगिक, बुनियादी ढांचे और कृषि-संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों को उत्तर पूर्व क्षेत्र में वित्तीय सहायता प्रदान करता है तथा एमएफआई/एनजीओएस के माध्यम से सूक्ष्म वित्तपोषण भी करता है। वित्त पोषण के अलावा, निगम राज्य सरकारों, निजी क्षेत्रों और अन्य एजेंसियों को परामर्श और सलाहकार सेवाएं भी प्रदान करता है।

****

एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एनजे



(Release ID: 1992166) Visitor Counter : 464