युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा छात्रों के चरित्र निर्माण की योजना

Posted On: 21 DEC 2023 6:21PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत युवा कार्यक्रम विभाग व्यक्तित्व-निर्माण व राष्ट्र-निर्माण के दोहरे उद्देश्यों को आगे बढ़ाता है, यानी युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना और उन्हें अपने क्षेत्रीय संगठनों और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के युवा छात्रों सहित युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा का वांछित उपयोग करने के लिए उन्हें कई राष्ट्र-निर्माण कार्यकलापों में शामिल करने के दोहरे उद्देश्यों का अनुसरण करता है। उदाहरण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करने में कार्यरत है। एनएसएस का उद्देश्य 'सेवा के माध्यम से शिक्षा' है।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) अपने विभिन्न कार्यक्रमों और हस्तक्षेपों के माध्यम से युवाओं तक उनके सशक्तिकरण व नागरिक कार्यों में भागीदारी के लिए कार्य कर रहा है। 52.11 लाख की युवा सदस्यता के साथ 3.04 लाख गांव आधारित युवा क्लबों का मौजूदा नेटवर्क युवाओं के बीच इसकी बढ़ती पहुंच को दिखाता है।

अमृत काल के दौरान युवा कार्यक्रम विभाग के तहत एक व्यापक सक्षम तंत्र- मेरा युवा भारत (माई भारत) एक स्वायत्त निकाय की स्थापना की गई है, जो 'कर्तव्य बोध' और 'सेवा भाव' के माध्यम से युवा विकास व युवा नेतृत्व विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित है। यह तंत्र युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और साल 2047 तक अमृत भारत के निर्माण के लिए अवसरों तक उनकी समान पहुंच प्रदान करेगा। यह मंच युवाओं को सरकारी विभागों के कार्यक्रमों से जुड़ने और सीखने के अवसर प्रदान करता है। इस तरह के जुड़ाव से स्थानीय समुदाय के मुद्दों के बारे में युवाओं की समझ गहरी होगी और उन्हें रचनात्मक समाधान तैयार करने में सहायता मिलेगी, जिससे युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास होगा।

यह जानकारी केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज राज्यसभा में श्री डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में दी।

*****

एमजी/एआर/एचकेपी


(Release ID: 1989384) Visitor Counter : 338