श्रम और रोजगार मंत्रालय

कैरियर सेवा पोर्टल पर 10.45 लाख से अधिक रिक्तियां रोजगार के अवसर प्रदान कर रहीं हैं

Posted On: 21 DEC 2023 4:07PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल को सरकार द्वारा एक डिजिटल www.ncs.gov.in प्लेटफॉर्म के रूप में नौकरी की खोज और मिलान, कैरियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास पाठ्यक्रमों आदि की जानकारी जैसी विभिन्न प्रकार की कैरियर संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। एनसीएस पोर्टल रोजगार खोजने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाकर, नौकरी का मिलान कर देश के इच्छुक युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करता है और कैरियर विकास में सहायता प्रदान करता है।

एनसीएस पोर्टल की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  1. 1100 से अधिक अनुमोदित कैरियर परामर्शदाता, नौकरी चाहने वालों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ।
  2. 3600 से अधिक नौकरियों के लिए कैरियर संबंधित ज्ञान का  भंडार।
  3. रोजगार के स्तर को देखने के लिए ऑनलाइन रोजगार कौशल मूल्यांकन।
  4. डिजिटल और सॉफ्ट कौशल पर ऑनलाइन नियोजनीयता उन्नयन  प्रशिक्षण की पेशकश की जाती है।
  5. रोजगार इच्छुक व्यक्तियों के आंकड़ों को साझा करने के लिए 28 राज्य रोजगार पोर्टलों (एनसीएस पोर्टल का उपयोग करके सीधे 7 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों सहित) के साथ एकीकरण।
  6. रिक्तियों को साझा करने के लिए कई निजी नौकरी पोर्टलों के साथ एकीकरण।
  7. नियोक्ताओं के स्वत: पंजीकरण के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, ईपीएफओ और ईएसआईसी के उद्यम पोर्टल के साथ एकीकरण।

18.12.2023 तक, एनसीएस पोर्टल पर 10.45 लाख से अधिक सक्रिय रिक्तियां हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान पंजीकृत नियोक्ताओं और जुटाई गई रिक्तियों का वर्ष-वार ब्यौरा निम्नानुसार है-

वर्ष

नियोक्ता जो एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत हैं

एनसीएस पोर्टल पर जुटाई गईं रिक्तियां

2020-2021

78,367

12,61,066

2021-2022

52,863

13,46,765

2022-2023

8,19,827

34,81,944

 

यह जानकारी केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/पीएस/डीए



(Release ID: 1989375) Visitor Counter : 133


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi