शिक्षा मंत्रालय
काशी तमिल संगमम द्वितीय चरण के तमिल शिक्षकों का समूह वाराणसी पहुंचा
Posted On:
19 DEC 2023 6:58PM by PIB Delhi
काशी तमिल संगमम II के तमिल प्रतिनिधिमंडल का दूसरा बैच जिसमें शिक्षक (पवित्र नदी यमुना के नाम पर) शामिल हैं, आज वाराणसी पहुंचे। स्टेशन पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टांप और न्यायालय शुल्क, पंजीकरण श्री रवीन्द्र जायसवाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बीएचयू ने 20 दिसम्बर को नमो घाट पर एक अकादमिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की भी योजना बनाई है, जहां बीएचयू के शिक्षक और दक्षिण के उनके समकक्ष सार्थक चर्चा में भाग लेंगे।
शहर में अपने प्रवास के दौरान, समूह को तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दोनों की कला और संस्कृति की झलक मिलेगी। वे वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, हनुमान घाट आदि का दौरा करेंगे और सारनाथ, प्रयागराज और अयोध्या जाएंगे।
***
एमजी/एआरएम/केपी/एसएस
(Release ID: 1988432)
Visitor Counter : 202