राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति ने ओमान के सुल्तान की मेजबानी की


भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानता है और उसे बहुत महत्व देता है: राष्ट्रपति मुर्मु

Posted On: 16 DEC 2023 9:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (16 दिसंबर, 2023) राष्ट्रपति भवन में ओमान के सुल्तान महामहिम हैथम बिन तारिक का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया।

भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर महामहिम सुल्तान का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि ओमान इस क्षेत्र में भारत के सबसे पुराने रणनीतिक साझेदार और इसकी एशिया नीति की आधारशिला के रूप में एक अद्वितीय स्थान रखता है। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका को मानता है और उसे बहुत महत्व देता है।

राष्ट्रपति ने यह कहते हुए संतोष व्यक्त किया कि भारत-ओमान संबंध अब वास्तव में बहुआयामी हो गए हैं। व्यापार और निवेश संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और संस्कृति, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति हुई है। भविष्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ओमान का 'विज़न 2040' और भारत की चल रही विकास यात्रा हमारे लिए रणनीतिक क्षेत्रों में व्यापक रूप से सहयोग करने के लिए सही पृष्ठभूमि तैयार करती है।

राष्ट्रपति ने इस वर्ष के जी20 शिखर सम्मेलन और भारत की अध्यक्षता में अन्य संबंधित बैठकों में ओमान की बहुमूल्य भागीदारी की सराहना की।

राष्ट्रपति ने ओमान के विकास में भारतीय समुदाय द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को भी नोट किया और भारत-ओमान संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि यह यात्रा भारत-ओमान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने और सहयोग एवं प्रगति के एक नए युग की शुरुआत के लिए एक ठोस आधार के रूप में काम करेगी।

राष्ट्रपति का भाषण देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें -

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी



(Release ID: 1988005) Visitor Counter : 65


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi