प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 19 दिसंबर को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे


देश भर के 48 नोडल केंद्रों पर आयोजित होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में 12,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे

छात्र 25 मंत्रालयों द्वारा पोस्ट किए गए 231 समस्या विवरणों का समाधान पेश करेंगे

इस वर्ष के हैकथॉन में, 44,000 टीमों से 50,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए – पहले एसआईएच की तुलना में लगभग सात गुना वृद्धि

प्रतिभागी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, रोबोटिक्स और ड्रोन, विरासत और संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर समाधान प्रदान करेंगे

Posted On: 18 DEC 2023 6:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 दिसंबर 2023 को रात 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के युवा-नेतृत्व वाले विकास के विज़न के अनुरूप, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसके तहत छात्रों को सरकार के मंत्रालयों और विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। 2017 में लॉन्च किए गए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ने युवा नवोन्मेषियों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता हासिल की है। पिछले पांच संस्करणों में, विभिन्न क्षेत्रों में कई नवीन समाधान उभरे हैं और स्थापित स्टार्टअप के रूप में सामने आए हैं।

इस साल एसआईएच का ग्रैंड फिनाले 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। एसआईएच 2023 में, 44,000 टीमों से 50,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए, जो पहले एसआईएच की तुलना में लगभग सात गुना वृद्धि को दर्शाता है। देश भर के 48 नोडल केंद्रों पर आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में 12,000 से अधिक प्रतिभागी और 2500 से अधिक सलाहकार/मार्गदर्शक भाग लेंगे। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, रोबोटिक्स और ड्रोन, विरासत और संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर समाधान प्रदान करने के लिए इस वर्ष ग्रैंड फिनाले के लिए कुल 1282 टीमों का चयन किया गया है।

भाग लेने वाली टीमें, 25 केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के 51 विभागों द्वारा पोस्ट किए गए 231 समस्या विवरणों (176 सॉफ्टवेयर और 55 हार्डवेयर) का समाधान प्रदान करेंगी। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 का कुल पुरस्कार 2 करोड़ रुपये से अधिक है, जहां प्रत्येक विजेता टीम को प्रति समस्या विवरण 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

***

एमजी/एआर/आरपी/जेक


(Release ID: 1987944) Visitor Counter : 416