मंत्रिमण्डल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इटली के बीच औद्योगिक संपत्ति अधिकार के क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी
Posted On:
15 DEC 2023 7:34PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग व इटली गणराज्य की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरप्राजेज एंड मेड इन इटली के औद्योगिक संपत्ति का संरक्षण महानिदेशालय-इटली पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय के बीच औद्योगिक संपत्ति अधिकारों के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अपनी स्वीकृति दे दी है
लाभ:
समझौता ज्ञापन प्रतिभागियों के बीच एक व्यवस्था की स्थापना को प्रोत्साहन देगा जो उन्हें औद्योगिक संपत्ति और इस क्षेत्र से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग गतिविधियों को विकसित करने में मदद करेगा।
पृष्ठभूमि:
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उद्यमों, विशेष रूप से स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आईपीआर प्रणालियों तक पहुंचने व उनमें भाग लेने में सहायता करना है। समझौता ज्ञापन आईपीआर अनुप्रयोगों के प्रसंस्करण, आईपी जागरूकता को प्रोत्साहन देने, आईपीआर व्यावसायीकरण और प्रवर्तन को प्रोत्साहित करने से संबंधित प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने का भी प्रयास करता है।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत गतिविधियां प्रतिभागियों द्वारा अकेले या संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रमों और आयोजनों में भागीदारी के माध्यम से आईपीआर के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों, अनुभवों व ज्ञान के आदान-प्रदान और प्रसार का अवसर प्रदान करेंगी।
****
डीएस/एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/एसके
(Release ID: 1986946)
Visitor Counter : 276
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam