रक्षा मंत्रालय

रक्षा राज्य मंत्री ने हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग की एक टीम द्वारा संचालित 'मिशन अंटार्कटिका' को झंडी दिखाई


टीम ने सिक्किम हिमालय में माउंट रेनॉक के ऊपर 7,500 वर्ग फुट और 75 किलोग्राम का राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश किया

अभियान के हिस्से के रूप में दक्षिणी ध्रुव की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन पीक पर तिरंगा लहराया

लीक से हटकर ऐसी पहलें युवाओं में साहस और देशभक्ति को बढ़ावा देती हैं: श्री अजय भट्ट

Posted On: 13 DEC 2023 4:19PM by PIB Delhi

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 13 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग की एक टीम को झंडी दिखाई, जिसने 'मिशन अंटार्कटिका' को अंजाम दिया। ग्रुप कैप्टन जय किशन के नेतृत्व में 2021 में शुरू किया गया यह अभियान तीन पर्वतारोहियों की एक टीम द्वारा चलाया गया था। टीम ने देश भर में 7,500 वर्ग फुट और 75 किलोग्राम वजन का राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसमें 16,500 फीट की ऊंचाई पर सिक्किम हिमालय में माउंट रेनॉक की चोटी भी शामिल है। इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में पहाड़ पर फहराए गए सबसे बड़े भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में दर्ज किया गया था। अभियान के दौरान टीम ने दक्षिणी ध्रुव की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन पीक पर भी तिरंगा लहराया।

ध्वजारोहण समारोह के दौरान, रक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु सेना बाल भारती स्कूल में 7,500 वर्ग फुट के राष्ट्रीय ध्वज का अंतिम प्रदर्शन देखा। इस कार्यक्रम में मेगा रोड शो 'मेरा युवा भारत यात्रा' का समापन भी हुआ, जिसमें सिक्किम में हिमालय (16,000 फीट) की ऊंची चोटियों से पवित्र मिट्टी और पानी श्री अजय भट्ट को भेंट किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने अभियान दल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और इसे युवाओं के बीच साहस एवं देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लीक से हटकर की गई पहल बताया। यह कहते हुए कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि वे इस महान यात्रा का हिस्सा बनें और देश को विकसित भारत बनाएं।

श्री अजय भट्ट ने छात्रों से समग्र विकास के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों से सरकार की खेलो इंडिया और मेरा युवा भारत जैसी पहलों में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान एयर फोर्स बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारी, छात्र, अभिभावक तथा स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/एसकेएस/एचबी



(Release ID: 1985968) Visitor Counter : 462


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil