राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति 27 नवंबर को पारादीप में बोइटा बंदना समारोह में शामिल होंगी
Posted On:
25 NOV 2023 7:41PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 26 से 27 नवंबर, 2023 तक ओडिशा का दौरा करेंगी।
27 नवंबर को राष्ट्रपति पारादीप में पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा आयोजित बोइटा बंदना समारोह में भाग लेंगी और एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति इसके साथ ही पोर्ट टाउनशिप के लिए नए जलाशय और जल शोधन संयंत्र और उन्नत जलयान यातायात प्रबंधन व सूचना प्रणाली की वर्चुअली आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मछुआरा समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगी।
******
एमजी/एएम/आरकेजे/एजे
(Release ID: 1984892)
Visitor Counter : 94