इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम आईआईजीएफ'23 का नई दिल्ली में आयोजन
Posted On:
04 DEC 2023 11:54AM by PIB Delhi
इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ) एक बहु-हितधारक मंच है, जो इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी को एक समान मानते हुए विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों को एकजुट करता है। इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 (आईआईजीएफ-2023) एक मिला-जुला कार्यक्रम है, जो 5 दिसंबर को प्रात: 09:00 बजे से 18:30 बजे तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2021 और 2022 में आईआईजीएफ के पहले दो संस्करणों के सफल आयोजन के बाद, आईआईजीएफ का यह तीसरा संस्करण "भारत के डिजिटल एजेंडे को समायोजित करते हुए आगे बढ़ना" जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
यह आयोजन भारत के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और लचीला साइबरस्पेस बनाने, भारत के विकास लक्ष्यों के लिए नवाचार को सक्षम बनाने, विभाजन को पाटने और वैश्विक डिजिटल प्रशासन तथा सहयोग के नेतृत्व पर भारत के डिजिटल एजेंडे का समायोजन करने जैसे मुद्दों पर गहराई से विचार-विमर्श करने का एक प्रयास है। लोगों की व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ यह कार्यक्रम भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने और विस्तृत एजेंडा देखने का लिंक है: https://indiaigf.in/agenda-2023/
उद्घाटन सत्र प्रात: 10:00 बजे से 11:30 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव श्री एस कृष्णन द्वारा विशेष संबोधन दिया जाएगा। इसी मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री सुशील पाल द्वारा भी स्वागत भाषण देने का कार्यक्रम है।
उनके साथ संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ), इंटरनेट कोऑपरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ नागरिक समाज, निजी क्षेत्र, तकनीकी समुदाय, थिंक टैंक, उद्योग संगठनों के अन्य हितधारक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो पूरे दिन आयोजित होने वाली विभिन्न पैनल चर्चाओं में भाग लेंगे।
आईआईजीएफ के बारे में कुछ जानकारी
इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (यूएन आईजीएफ) से जुड़ी एक पहल है। इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ) एक बहु-हितधारक मंच है, जो इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी को एक समान मानते हुए विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों को एकजुट करता है। आईजीएफ इंटरनेट के अवसरों को अधिकतम करने और पैदा होने वाले जोखिमों और चुनौतियों का समाधान करने की आम समझ को सुविधाजनक बनाता है। संयुक्त राष्ट्र आईजीएफ का इंडियन चैप्टर को इंडिया आईजीएफ या आईआईजीएफ कहा जाता है, जिसे वर्ष 2021 में बनाया गया था, जो सरकार, नागरिक समाज, उद्योग, तकनीकी समुदाय, थिंक टैंक, उद्योग संघो का प्रतिनिधित्व करने वाली 14-सदस्यीय बहु-हितधारक समिति द्वारा समर्थित है। इसका लिंक https://www.indiaigf.in. है।
****
एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/एसएस
(Release ID: 1982277)
Visitor Counter : 415