इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

"नए भारत ने अवसरों का लोकतंत्रीकरण किया है, सफलता और समृद्धि के लिए एक सक्षम वातावरण का निर्माण किया है": राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर


"डिजिटल कौशल और प्रौद्योगिकी के साथ, भारत के युवा अजेय बन गए हैं": राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर

"युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट आज भारत की सफलता के प्रमुख उत्प्रेरक हैं": राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर

केरल यात्रा के दूसरे दिन श्री राजीव चंद्रशेखर ने कोझिकोड में युवा भारतीयों के साथ बातचीत की

Posted On: 02 DEC 2023 6:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल की अपनी यात्रा के दूसरे दिन, कोझीकोड के नालंदा सभागार में सीए छात्रों के लिए सत्संग 2023 मेगा-कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम "इन्साइट- डिस्कवर दी अनसीन!" विषय पर केंद्रित था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ICAI1D2GD.jpeg

अपने संबोधन में, मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे नया भारत युवा भारतीयों और स्टार्टअप के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा, “एक मंत्री के रूप में, मुझे देश भर में यात्रा करने, छात्रों से जुड़ने और उनकी चिंताओं पर चर्चा करने का अवसर मिला है। एक निर्विवाद सत्य जो मैंने पाया है वह यह है कि इस पीढ़ी के युवा भारतीय स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भाग्यशाली हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी पिछली पीढ़ी के विपरीत, उनके पास विकास और सफलता के अभूतपूर्व अवसर हैं। पुरानी पीढ़ी के पास ये विकल्प नहीं थे। स्नातक स्तर की पढ़ाई पर वे केवल दो या तीन विकल्पों तक ही सीमित थे।

पिछले दशक में अवसरों के लोकतंत्रीकरण पर प्रकाश डालते हुए, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “आज, कालीकट, वाइजैग, बेंगलुरु, कोहिमा, सूरत या कश्मीर जैसे शहरों के युवा भारतीयों के पास जबरदस्त अवसर हैं। अकेले पिछले पांच वर्षों में, हमने 1.2 लाख स्टार्टअप और 108 यूनिकॉर्न का उदय देखा है। सफल होने के लिए गॉडफादर या प्रसिद्ध उपनाम की आवश्यकता अप्रचलित है। नए भारत ने अवसरों का लोकतंत्रीकरण किया है, सफलता के लिए एक सक्षम वातावरण का निर्माण किया है। चाहे सेमीकंडक्टर्स, वेब3, इलेक्ट्रॉनिक्स, एचपीसी, या कोई भी तकनीक से संबंधित क्षेत्र हो, भारतीय सभी तकनीकी चीजों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, और युवा भारतीय इन अवसरों में सबसे आगे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ICAI2GJGY.jpeg

सीए छात्रों को डिजिटल कौशल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से तेजी से डिजिटलीकरण, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और अभूतपूर्व इलेक्ट्रॉनिकीकरण की कोविड के बाद की दुनिया में डिग्री और ज्ञान के साथ-साथ कौशल के महत्व पर जोर दिया है। मैं आज इच्छुक सीए से डिजिटल कौशल हासिल करने का आग्रह करता हूं। मौजूदा अकाउंटेंसी ज्ञान के साथ इन कौशलों का संयोजन आपको अजेय बना देगा। भारत एक अजेय देश है। आज प्रत्येक सीए में न केवल अपनी सफलता, बल्कि अपने पेशे और समग्र भारतीय अर्थव्यवस्था की सफलता के लिए उत्प्रेरक बनने की क्षमता है।

कोझिकोड सीएससी वीएलई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में, श्री राजीव चंद्रशेखर ने पीएम विश्वकर्मा योजना द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) 2.0 लॉन्च करने के लक्ष्य के बारे में बात की।

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “पीएम विश्वकर्मा योजना उन कारीगरों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है जिन्हें दशकों से नजरअंदाज किया गया है। इससे अकुशल कारीगरों को प्रमाणित किया जाएगा और इन कारीगरों को योजनाओं से जोड़ने में सीएससी का अत्यधिक महत्व है। हालाँकि सीएससी देशभर में सफल रहे हैं, लेकिन केरल में उन्हें कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा है, जिन्हें हम हल करने के इच्छुक हैं। हम इस पहल का और विस्तार, आधुनिकीकरण और दायरा बढ़ाएंगे।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ICAI3NW1Q.jpeg

श्री राजीव चन्द्रशेखर ने बाद की बैठकों में राज्य के प्रमुख नागरिकों के साथ भी बातचीत की, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के "विकासित भारत" के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।

******

एमजी/एएम/पीके/डीवी


(Release ID: 1981985) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil