सूचना और प्रसारण मंत्रालय

54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की अंतिम फिल्म 'द फेदरवेट' का एशिया प्रीमियर होगा


सिनेमा वास्तव में तब अंतर्राष्ट्रीय बन जाता है जब यह बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ जुड़ जाता है: निर्देशक रॉबर्ट कोलोडनी

Posted On: 28 NOV 2023 4:27PM by PIB Delhi

फिल्म द फेदरवेट के निर्देशक रॉबर्ट कोलोडनी ने कहा, "54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से सार्थक है। यह फिल्म कई वर्षों के शोध और कड़ी मेहनत का परिणाम है।" इस अमेरिकी फिल्म का आज गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में महोत्सव की अंतिम फिल्म के रूप में एशिया प्रीमियर होगा।

 

पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म निर्माता रॉबर्ट कोलोडनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि यह फिल्म इतालवी-अमेरिकी मुक्केबाज विली पेप की वास्तविक जीवन की कहानी है, जिनके नाम मुक्केबाजी में सबसे अधिक मुकाबलों का रिकॉर्ड है। विली पेप के नाम उनके करियर में 241 मुक्केबाज़ी मुकाबलों का रिकॉर्ड दर्ज है। निर्देशक ने विस्तार से बताते हुए कहा, "दिवंगत मुक्केबाज के गृहनगर में फिल्म की शूटिंग से लेकर, उनके असली मुक्केबाजी दस्ताने का उपयोग करने तक, यह फिल्म तथ्य और कल्पना, वास्तविकता और सिनेमा के बीच एक कार्य है।" उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में भूमिकाएँ उन लोगों द्वारा निभाई गई हैं जो वास्तविक जीवन में दिवंगत मुक्केबाज को जानते थे।

 

मुक्केबाज़ी के कथानक को अपने निर्देशन की पहली फिल्म के रूप में चुनने के बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, कोलोडनी ने बताया किया कि विली पेप का गतिशील जीवन का इतिहास, खेल जगत का षड्यंत्र और मानव नाटक की वास्तविकता ने उन्हें एक ऐसी कहानी बनाने के लिए आकर्षित किया जो जानकारी से परिपूर्ण, मनोरंजक और वास्तविकता के नज़दीक है। उन्होंने कहा, "सिनेमा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर बातचीत करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

निर्माता बेनेट इलियट ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “दिवंगत मुक्केबाज के गृहनगर में शूटिंग करना और स्थानीय लोगों से सहायता प्राप्त करना सुखद था। उनकी आत्मा की उपस्थिति हर समय हमारे साथ थी, हमने एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में इस परियोजना में बहुत समर्पण और मेहनत तथा सपने लगाए हैं।

  

अभिनेता जेम्स मैडियो ने बताया किया कि विली पेप के जीवन का अनुभव करना और उनके स्थान पर रहना एक अभिनेता के रूप में एक अकल्पनीय अनुभव था। “बॉक्सिंग रिंग में कदम रखना और यह स्वतंत्र फिल्म बनाना एक विस्मरणीय अनुभव रहा है। मुक्केबाज विली पेप को बदलने और उनके स्थान पर रहने के लिए समर्पण और अनुसंधान के वे वर्ष मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण थे लेकिन साथ ही मुक्ति का अनुभव प्रदान करने वाले भी थे।

लेखक स्टीव लोफ ने अंत में कहा, "यह वर्षों के शोध का परिणाम है और हमारी फिल्म के साथ 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का समापन करना हमारे लिए सम्मान की बात है।"

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें:

फिल्म का सारांश:

द फेदरवेट फिल्म वर्ष 1960 के दशक के मध्य में स्थापित, इतालवी-अमेरिकी मुक्केबाज विली पेप के वास्तविक जीवन की कहानी में एक मनोरंजक अध्याय प्रस्तुत करता है। वैली पेप अब तक की सबसे बड़े विजेता मुक्केबाज़ हैं। विली पेप लगभग 45-46 वर्ष की आयु के दौरान अपने निजी जीवन में उतार-चढ़ाव से जूझ रहे थे। वह अंत में बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने का फैसला करता है। इसी समय पर एक वृत्तचित्र बनाने वाली टीम उसके जीवन में प्रवेश करती है। कड़ी मेहनत से शोध के साथ बनाई गई यह फिल्म बीसवीं सदी की अमेरिकी मर्दानगी, प्रसिद्धि और आत्म-धारणा के असंतोष का एक आंतरिक चित्रण है।

 

 

 

* * *

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/एजे



(Release ID: 1980494) Visitor Counter : 252