सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 6

'आर्ची' कॉमिक मेरे लिए दुनिया है, एक फीचर फिल्म के लिए इसके बारे में लिखना एक सम्मान की बात, किंतु चुनौतीपूर्ण भी: आईएफएफआई 54 में जोया अख्तर


आर्ची कॉमिक के इतिहास में अब तक की पहली फीचर फिल्म; आर्चीज टू इंडिया स्वर्ग में बनी जोड़ी है: जॉन गोल्डवाटर, सीईओ, आर्ची कॉमिक्स

गोवा में आयोजित 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में कल ' आर्चीज - मेड इन इंडिया' पर एक वार्ता सत्र में छह बार की फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता निर्देशक जोया अख्तर ने कहा कि आर्चीज प्रतिष्ठित आर्ची कॉमिक की मासूमियत, भोलापन और दोस्ती को आज की युवा पीढ़ी के लिए दो घंटे की कहानी के रूप में अभिव्यक्ति है।

एक कॉमिक कहानी को फिल्म में ढालने की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए, जोया अख्तर ने कहा कि आर्ची कॉमिक के सार और बारीकियों को पकड़ना, इसकी भारी सफलता को देखते हुए, और इसे दर्शकों के लिए एक महान सिनेमाई अनुभव बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, “यह मेरे बचपन का एक बड़ा हिस्सा था। पात्र प्रतिष्ठित हैं और विश्व स्तर पर पसंद किए जाते हैं, और एक ऐसी फिल्म लाना जो कॉमिक पर पली-बढ़ी पीढ़ी की पुरानी यादों को बढ़ावा देते हुए भी आज के युवाओं के साथ मेल खाती है, पटकथा लेखन में एक नया अनुभव देती है।''

आर्ची कॉमिक के सीईओ जॉन गोल्डवाटर ने कहा, “यह गर्व की बात है कि आर्ची कॉमिक्स के पात्र और कहानियां 50 से अधिक वर्षों से विश्व स्तर पर और विशेष रूप से भारत में प्रशंसकों के बीच छाए रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने पूरी फिल्म में प्रत्येक काल्पनिक पात्रों के जुड़ाव और उनकी प्रामाणिकता को बरकरार रखा। न्यूयॉर्क की आर्ची टीम को फिल्म पर बहुत गर्व है।''

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने कहा, “यह नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए एक बड़ा क्षण है जहां हमें आर्ची कॉमिक्स के इतिहास में पहली फीचर फिल्म बनाकर वैश्विक फ्रेंचाइजी मिली है। यह भारत से निकलने वाली एक सांस्कृतिक फिल्म है जो वैश्विक दर्शकों से भी जुड़ेगी।

आर्चीज

आर्चीज प्रतिष्ठित कॉमिक सीरीज ' आर्चीज' का भारतीय रूपांतरण है; यह 1960 के दशक के भारत के काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवरडेल में स्थापित है, जहां किशोरों का एक समूह प्यार, दरियादिली, दोस्ती और विद्रोह के साथ कुश्ती करता है। यह म्यूजिकल फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एसकेएस/एजे

iffi reel

(Release ID: 1978721) Visitor Counter : 236