खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खान सचिव श्री वी.एल. कांथा राव ने कोलकाता में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कामकाज की समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 09 NOV 2023 11:27AM by PIB Delhi

खान मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांथा राव ने कल कोलकाता में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के कारपोरेट कार्यालय का दौरा किया और कंपनी के कामकाज की समीक्षा की।

ताम्र भवन में स्थित एचसीएल कारपोरेट कार्यालय के अपने पहले दौरे पर आए श्री वी.एल. कांथा राव का एचसीएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम शर्मा ने निदेशक (ओपी) श्री संजय पंजियार, निदेशक(एम)श्री संजीव कुमार सिंह, , सीवीओ श्री उपेन्द्र कुमार पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BX8K.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002XIQF.jpg

एक विस्तृत प्रस्तुति में श्री वी.एल. कांथा राव को कंपनी की चल रही परियोजनाओं के साथ-साथ उसकी समग्र गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। बैठक के दौरान श्री वी.एल. कांथा राव ने एचसीएल के वरिष्ठ कार्यकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की। भारत में एकमात्र तांबा खननकर्ता के रूप में कंपनी की विशिष्‍ट स्थिति की सराहना करते हुए उन्‍होंने सभी से तांबा अयस्क और मेटल-इन-कंसेंट्रेट के उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GFWA.jpg

श्री वी.एल. कांथा राव ने कहा कि खान मंत्रालय प्रशासनिक और नीतिगत मामलों में हर संभव समर्थन, सहयोग और सहायता प्रदान करेगा। श्री राव ने एचसीएल कर्मियों को कंपनी का उज्‍जवल भविष्य बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया।

***

एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1975822) आगंतुक पटल : 288
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu , Kannada