गृह मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता को संस्थागत बनाने एवं सरकार में लंबित मामलों को कम करने के विजन से प्रेरणा लेते हुए और केन्‍द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, गृह मंत्रालय ने सफलतापूर्वक विशेष अभियान 3.0 का संचालन किया


यह अभियान लंबित मामलों के निपटारे, जगह के बेहतर प्रबंधन और स्‍थायी पर्यावरण पर केन्‍द्रित

गृह मंत्रालय ने सभी लक्ष्यों को लगभग शत-प्रतिशत हासिल किया, करीब 167240 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया और 95000 से अधिक फाइलों को हटाया गया, स्क्रैप के निपटान से 5.82 करोड़ रुपये की आमदनी हुई

गृह मंत्रालय ने सभी स्थानों पर 10,274 अभियान चलाए, सीएपीएफ, केन्‍द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ ने अभियान में उत्साह से भाग लिया तथा इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Posted On: 02 NOV 2023 3:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की स्वच्छता को संस्थागत बनाने एवं सरकार में लंबित मामलों को कम करने के विजन से प्रेरणा लेते हुए और केन्‍द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सफलतापूर्वक विशेष अभियान 3.0 का संचालन किया। यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया गया था और इसमें लंबित मामलों के निपटान, जगह के बेहतर प्रबंधन और स्‍थायी पर्यावरण पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान केन्द्रित किया गया।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री, गृह राज्य मंत्री और गृह सचिव द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रगति की नियमित निगरानी के साथ अभियान की उच्चतम स्तर पर निगरानी की गई। दैनिक प्रगति की निगरानी एक समर्पित टीम ने की तथा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने होस्ट किए गए एससीपीडीएम पोर्टल पर इसे अपलोड किया।

गृह मंत्रालय ने सभी लक्ष्यों को लगभग शत-प्रतिशत हासिल किया। लगभग 167240 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया और 95000 से अधिक फाइलों को हटाया गया। स्क्रैप निपटारे से 5.82 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। गृह मंत्रालय के सभी स्थानों पर 10,274 अभियान चलाए गए। केन्‍द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), केन्‍द्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) ने एमएचए अभियान में उत्साह से भाग लिया तथा इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सफाई, लंबित मामलों के निपटान आदि लक्ष्यों की पहचान करने के लिए 15 सितम्‍बर, 2023 से एक प्रारंभिक चरण के साथ अभियान शुरू किया गया था। अभियान के दौरान, कार्यालयों में स्थान प्रबंधन और कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

CHAPRA 4.jpeg

*****

एमजी/एआरएम/केपी/एनजे/एसके



(Release ID: 1974198) Visitor Counter : 265