जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान 3.0 के तहत स्क्रैप निपटान के माध्यम से 39 लाख रूपये से अधिक का राजस्व जुटाया है और 1.6 लाख वर्ग मीटर स्थान मुक्त कराया है

प्रविष्टि तिथि: 30 OCT 2023 2:25PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 3.0 के तहत, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग और उसके संगठनों ने स्वच्छता, नियमों और प्रक्रियाओं की समीक्षा और सरलीकरण, रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा, जगह का उत्पादक उपयोग, कार्यस्थल के अनुभव को बढ़ाने के लिए अपशिष्ट पदार्थों का निपटान से संबिंधत संबंधित दैनिक आधार पर अपनी विशेष गतिविधियां जारी रखी हैं। दिनांक 27 अक्तूबर, 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए इस विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत विभाग की उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

 

क्र.सं.

मानदंड/गतिविधियां

समग्र लक्ष्य

27.10.2023 को समाप्त सप्ताह की उपलब्धियां

प्रतिशत  उपलब्धि

1

स्वच्छता अभियान स्थल

350

350

100 प्रतिशत

2

अंतर-मंत्रालयी संदर्भ (कैबिनेट नोट)

1

1

100 प्रतिशत

3

संसद के आश्वासन

10

6

60 प्रतिशत

4

सांसद संदर्भ

36

26

72 प्रतिशत

5

पीएमओ संदर्भ

9

9

100 प्रतिशत

6

लोक शिकायतें

65

50

77 प्रतिशत

7

लोक शिकायत अपील

19

10

52.63 प्रतिशत

8

भौतिक फ़ाइलों की समीक्षा करना और उन्हें हटाना

30615

30615 जिनमें से 8424 फाइलें हटा दी गईं

100 प्रतिशत

9

ई-फ़ाइलें

4125

3470 जिनमें से 218 फाइलें बंद हो गईं

84.12प्रतिशत

 

उपरोक्त के अलावा:

(ए) स्क्रैप निपटान के माध्यम से 3913072/- रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है;

(बी) 160969 वर्ग फुट क्षेत्र को साइटों की सफाई/स्क्रैप निपटान के माध्यम से मुक्त किया गया है;

(सी) ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम/यूट्यूब पर 179 ट्वीट/पोस्ट जारी किए गए हैं।

 

Image

विभाग अथक प्रयास कर रहा है और विशेष अभियान 3.0 पहल के अंतर्गत लंबित मामलों में कमी लाने, कार्यालय परिसर और उसके आसपास बेहतर कार्य स्थान और स्वच्छता को बढ़ावा देने के मामले में ठोस परिणाम अर्जित कर रहा है। यह अभियान सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, सरकार के संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में, भारत के प्रशासनिक सुधार और शिकायत विभाग के तत्वावधान में 2 से 31 अक्टूबर, 2023 तक चलाया जा रहा है।

****

 

एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1973064) आगंतुक पटल : 246
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu