संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने सत्रह स्थानों और आसपास के क्षेत्रों अर्थात् अगरतला, आगरा, औरंगाबाद, भावनगर, भोपाल, गुवाहाटी-बोंगाईगांव, हिसार, जयपुर, ओंगोल, पलक्कड़, रांची-गुमला, संगारेड्डी, त्रिची, आगरा-बरेली एचडब्ल्यू, भावनगर-राजुला एचडब्ल्यू, भोपाल-जबलपुर एचडब्ल्यू और हिसार-रोहतक एचडब्ल्यू पर किए गए ड्राइव परीक्षणों पर रिपोर्ट जारी की

Posted On: 25 OCT 2023 3:47PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सहायता से जून 2023 को समाप्त तिमाही में सत्रह शहरों, उनके आसपास के क्षेत्रों और राजमार्गों नामत अगरतला, आगरा, औरंगाबाद, भावनगर, भोपाल, गुवाहाटी-बोंगाईगांव, हिसार, जयपुर, ओंगोल, पलक्कड़, रांची-गुमला, संगारेड्डी, त्रिची, आगरा-बरेली एचडब्ल्यू, भावनगर-राजुला एचडब्ल्यू, भोपाल-जबलपुर एचडब्ल्यू और हिसार-रोहतक एचडब्ल्यू में ड्राइव टेस्ट (मोबाइल टर्मिनल और बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) के बीच आदान-प्रदान की गई जानकारी प्राप्त करना और निगरानी करना) आयोजित किए।

वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा सेलुलर/मोबाइल नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन करने के लिए ड्राइव परीक्षण आयोजित किए गए थे। जिन शहरों और लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों में (एलएसए) में ड्राइव परीक्षण किए गए थे, उनका ब्यौरा निम्नलिखित हैः

क्रमांक   लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए)

  1. अगरतला, पूर्वोत्तर
  2. आगरा, यूपी (पश्चिम)
  3. औरंगाबाद, महाराष्ट्र
  4. भावनगर, गुजरात
  5. भोपाल, मध्य प्रदेश
  6. गुवाहाटी-बोंगाईगांव, पूर्वोत्तर
  7. ओंगोल, आंध्र प्रदेश
  8. हिसार, हरियाणा
  9. पलक्कड़, केरल
  10. रांची-गुमला, बिहार
  11. संगारेड्डी, आंध्र प्रदेश
  12. जयपुर, राजस्थान
  13. त्रिची, तमिलनाडु
  14. आगरा-बरेली एचडब्ल्यू यूपी (पश्चिम)
  15. भावनगर-राजुला एचडब्ल्यू, गुजरात
  16. भोपाल-जबलपुर एचडब्ल्यू, मध्य प्रदेश
  17. हिसार-रोहतक एचडब्ल्यू, हरियाणा

नेटवर्क के लिए मूल्यांकन किए गए प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) में निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. व्वाइस सेवा के लिए: कवरेज; कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर); कॉल दर ड्रॉप करें; ब्लॉक कॉल दर, हैंडओवर सफलता दर; आरएक्स गुणवत्ता।
  2. डेटा सेवाओं के लिए: डाउनलोड और अपलोड थ्रूपुट, वेब ब्राउज़िंग देरी, वीडियो स्ट्रीमिंग देरी और विलंबन।

पूरी रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.analytics.trai.gov.in पर उपलब्ध है।

***

एमजी/एमएस/एआरएम/वीएल/एसके



(Release ID: 1970970) Visitor Counter : 183