रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वच्छता अभियान 3.0 - रक्षा उत्पादन विभाग


विभाग द्वारा अपने डीपीएसयू और संबद्ध कार्यालयों के साथ देशभर में चिन्हित 746 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

2700 मीट्रिक टन कबाड़ और अन्य अप्रयुक्‍त वस्तुओं के निपटान के बाद लगभग 7.5 लाख वर्गफुट जगह खाली करायी गई

Posted On: 23 OCT 2023 3:06PM by PIB Delhi

रक्षा उत्पादन विभाग वर्तमान में विशेष अभियान 3.0 चला रहा है, जिसमें रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू) और उनके संबद्ध कार्यालयों में स्वच्छता पद्धतियों को शामिल करने और विलंब में कमी लाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह स्वच्छता अभियान 3.0 देश भर में स्वच्छता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है और इस पहल में सभी डीपीएसयू और रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) इकाइयां सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। अब तक, इस विभाग के संगठन तीसरे सप्ताह तक विशेष अभियान के अंतर्गत 746 स्वच्छता अभियान चला चुके हैं। इन प्रयासों को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर भी व्यापक रूप से प्रचारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, विभाग मौजूदा बैकलॉग में कमी लाने के लिए लगातार लंबित मामलों की समीक्षा कर रहा है।

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/663S0L.jpg    

अभियान के तीसरे सप्ताह के अंत में, रक्षा उत्पादन विभाग ने निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल की हैं:

· 21000 फाइलों/अभिलेखों और छंटनी के लिए अलग की गई फाइलों की समीक्षा की गई

· कबाड़/अप्रयुक्त वस्तुओं का निपटान करके 7.5 लाख वर्गफुट जगह खाली कराई गई

· 2700 मीट्रिक टन कबाड़/अप्रयुक्त वस्तुओं का निपटान किया गया

· कबाड़ के निपटान से 20 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ

· 153 लोक शिकायतों का निवारण किया गया

· 52 लोक शिकायत अपीलों का निपटान किया गया

विशिष्‍ट उद्देश्यों और सुदृढ़ निगरानी प्रणाली से युक्‍त विभाग विशेष अभियान 3.0 में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरे दिल से प्रयास कर रहा है। इस पहल की दिशा में हुई प्रगति की शीर्ष स्तर पर दैनिक आधार पर जांच की जाती है और डीएआरपीजी के एससीडीपीएम पोर्टल पर नवीनतम अपडेट अपलोड किए जाते हैं। सोशल मीडिया, बैनर, पोस्टर और आकर्षक पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित कई माध्यमों से इस अभियान के बारे में सार्वजनिक जागरूकता फैलाई गई है। विशेष रूप से, डीपीएसयू और डीडीपी दोनों के द्वारा एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर 570 से अधिक ट्वीट साझा किए गए हैं, सभी को #SpecialCampaign 3.0 के साथ टैग किया गया है।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरके/एसके/वाईबी


(Release ID: 1970135) Visitor Counter : 223