अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया; मंत्रालय के कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की सर्वोत्तम प्रणालियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अभियान 3.0 में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया


अभियान के प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों और अपीलों का प्रभावी निपटारा, स्वच्छता अभियान और स्क्रैप का निपटान शामिल

Posted On: 20 OCT 2023 12:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली स्थित मंत्रालय और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर मंत्रालय के कर्मचारियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और विशेष अभियान 3.0 में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OUQI.jpg

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव श्री कटिकिथाला श्रीनिवास और अपर सचिव श्री खिल्ली राम मीणा ने साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की और सभी जेएस/डीडीजी को लंबित सिफारिशों का निपटान करने और निपटान सहित पुरानी फाइलों/दस्तावेज रिकॉर्ड हटाने के निर्देश दिए। एससीडीपीएम पोर्टल पर स्क्रैप/कचरे के लंबित संदर्भों के निपटारे की स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जा रही है।

(i) 14.09.2023 तक लंबित 317 लोक शिकायतों और 63 अपीलों का निपटारा पहले ही किया जा चुका है।

(ii) विशेष अभियान 3.0 के दौरान स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित सभी चार स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है।

(iii) स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री के निपटान से 1400 वर्गफुट जगह खाली की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0028QIV.jpg

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के नियंत्रण में काम करने वाले संगठन/अधीनस्थ कार्यालयों तथा दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, राजस्थान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, सेंट्रल वक्फ काउंसिल, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय भागीदारी निभाई है। इस अभियान को प्रभावी एवं सार्थक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और इसके नियंत्रण वाले संगठनों में 2 से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 चल रहा है। अभियान के मुख्य क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी निपटान, संसद सदस्यों की सिफारिशें, अंतर-मंत्रालयी सिफारिशें, संसदीय आश्वासन, स्वच्छता अभियान, कबाड़ का निपटारा शामिल है।

अभियान के प्रारंभिक चरण (14 से 30 सितंबर, 2023) का उपयोग अधिकारियों को संवेदनशील बनाने, अभियान के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठित करने, लंबित मामलों की पहचान करने, अभियान स्थलों को अंतिम रूप देने; स्क्रैप और अनावश्यक सामग्रियों की पहचान करने के लिए किया गया।

*****

एमजी/एआर/आरपी/केपी/वाईबीवाईबी/डीके


(Release ID: 1969357) Visitor Counter : 259