इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

इस्पात मंत्रालय के सचिव ने एनएमडीसी के विशेष अभियान 3.0 लागू करने के प्रयासों की समीक्षा की; एनएमडीसी की पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वच्छता पहल की सराहना की

Posted On: 18 OCT 2023 10:25AM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा और मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अभिजीत नरेंद्र ने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत एनएमडीसी की स्वच्छता गतिविधियों की व्यापक समीक्षा करने के लिए 17 अक्‍टूबर, 2023 को दिल्ली में एनएमडीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया।

इस दौरे का उद्देश्य एनएमडीसी में जारी स्वच्छता पहल की प्रगति और आसपास के समुदाय एवं पर्यावरण पर उनके प्रभाव की समीक्षा करना था। एनएमडीसी लिमिटेड सरकार के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को प्रोत्‍साहन देना है।

श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने इस अवसर पर एनएमडीसी की पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने एक स्वच्छ और अधिक सुदृढ़ भारत के विकास की दृष्टि से ऐसी पहलों के महत्व पर भी बल दिया। संयुक्त सचिव श्री अभिजीत नरेंद्र ने भी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ और हरित परिवेश बनाने की दिशा में एनएमडीसी की भूमिका को सराहा।

एनएमडीसी के इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों के लिए श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा और श्री अभिजीत नरेंद्र दोनों ने अपना प्रोत्साहन तथा समर्थन व्यक्त किया और उनका दौरा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संपन्न हुआ।

एनएमडीसी लिमिटेड, पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के मामले में हमेशा से आगे रहा है और विशेष अभियान 3.0 में इसकी भागीदारी इन मूल्यों के प्रति इसके समर्पण को दर्शाती है। एनएमडीसी लिमिटेड, कॉर्पोरेट नागरिक के तौर पर भूमिका निभाने के लिए तथा समाज और पर्यावरण को बेहतर बनाने का कार्य करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

******

एमजी/एमएस/एआर/एसएम/जीआरएस/वाईबी



(Release ID: 1968645) Visitor Counter : 357