कोयला मंत्रालय

कोयला सचिव ने "अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2022-23" सांख्यिकीय प्रकाशन जारी किया


कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंचने के लिए यह एकल मंच है

Posted On: 17 OCT 2023 4:21PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय में सचिव श्री अमृत लाल मीना ने अपर सचिव श्री एम. नागराजू, अपर सचिव सुश्री विस्मिता तेज,  डी.डी.जी. सुश्री संतोष और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आज सांख्यिकी प्रकाशन "2022-23 के लिए अनंतिम कोयला सांख्यिकी" जारी किया। यह वार्षिक प्रकाशन शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों की डेटा-संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयला नियंत्रक संगठन (सीसीओ) द्वारा बहुत सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।

 

कोयला हमारी अर्थव्यवस्था का एक अपरिहार्य और महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो प्रगति और विकास को आगे बढ़ाते हुए एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करता है। यह भारत की वाणिज्यिक ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है। ऊर्जा खपत में कोयले की आधी हिस्सेदारी है। इलसिए यह अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की तुलना में अपनी विश्वसनीयता के कारण विद्युत उत्पादन के लिए एक प्रमुख ईंधन बना हुआ है। कोयले और लिग्नाइट से संबंधित सटीक और उच्च गुणवत्ता वाले आंकड़ों की उपलब्धता एक प्रभावी डाटा विश्लेषण और सुविचारित निर्णय लेने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। "अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2022-23" एकल मंच के रूप में कार्य करती है जो वर्ष 2022-23 के लिए कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा को समाहित करती है।

अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2022-23 कोयला भंडार, उत्पादन, कोयला उत्पादन और उत्पादकता, पिट-हेड क्लोजिंग स्टॉक,  कैप्टिव ब्लॉक और वाणिज्यिक ब्लॉक का कार्य प्रदर्शन, प्रेषण, आयात, निर्यात, कोयला वॉशरीज, रॉयल्टी,  डीएमएफ, एनएमईटी आदि सहित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराती है। यह कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र के गतिशील परिदृश्य में महत्वपूर्ण अभिज्ञान प्रदान करती और हितधारकों को विश्वसनीय डेटा के आधार पर उचित निर्णय लेने में सक्षम बनाती है

 

विस्तृत रिपोर्ट निम्नलिखित लिंक पर देखी जा सकती है- https://coal.gov.in/sites/default/files/2023-10/17-10-2023a-wn.pdf

***

एमजी/एमएस/एआरएम/आरपी/आईपीएस/एसके/ डीके



(Release ID: 1968517) Visitor Counter : 492


Read this release in: Kannada , English , Urdu , Telugu