पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को सबसे बड़े समुद्री कार्यक्रम, वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे


यह कार्यक्रम, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा 17 से 19 अक्टूबर 2023 तक एमएमआरडीए ग्राउंड, बीकेसी, मुंबई में आयोजित किया जा रहा है

महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, श्री श्रीपद वाई नाइक, राज्य मंत्री एमओपीएसडब्ल्यू; श्री शांतनु ठाकुर, राज्य मंत्री, एमओपीएसडब्ल्यू के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे

श्रीमती निर्मला सीतारमण; श्री पीयूष, गोयल; श्री नितिन गडकरी; श्री नारायण राणे; डॉ. मनसुख मांडविया; श्री धर्मेन्द्र प्रधान; श्रीमती मीनाक्षी लेखी और श्री अश्विनी कुमार चौबे आदि मंत्रिगण तीन दिनों के दौरान कार्यक्रम में भाग लेंगे

जीएमआईएस 2023 के उद्घाटन सत्र में 12 देशों के मंत्री शामिल होंगे

Posted On: 16 OCT 2023 6:13PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित हो रहे तीसरे वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2023 (जीएमआईएस 2023) का वर्चुअल रूप में उद्घाटन करेंगे। इस सबसे बड़े समुद्री कार्यक्रम का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

शिखर सम्मेलन समुद्री क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। सम्मेलन में भविष्य के बंदरगाह, कार्बन उत्सर्जन में कमी; तटीय पोत परिवहन और आईडब्ल्यूटी; जहाज निर्माण; मरम्मत एवं पुनर्चक्रण; वित्त, बीमा तथा मध्यस्थता; समुद्री क्लस्टर; नवाचार एवं प्रौद्योगिकी; समुद्री संरक्षा और सुरक्षा; समुद्री पर्यटन व अन्य विषयों पर विभिन्न सत्र तथा चर्चाएँ आयोजित की जायेंगी।

उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भाग लेंगे। इस सत्र में आर्मेनिया, बांग्लादेश, बेलारूस, कोमोरोस, ईरान, इटली, श्रीलंका, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, स्पेन और नेपाल सहित 12 देशों के मंत्री भी भाग लेंगे। इसके अलावा, सम्मेलन में 11 भारतीय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 16 मंत्री एवं उपराज्यपाल उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'यह न केवल भारत के लिए, बल्कि वैश्विक समुद्री समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन है। यहां शुरू की गई चर्चाएं दुनिया भर में समुद्री नीतियों और रणनीतियों को उल्लेखनीय रूप से प्रभावित करेंगी।'

व्यापक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व

इस शिखर सम्मेलन में बेलारूस, बेल्जियम, भूटान, डेनमार्क, फ्रांस, ईरान, इटली, नीदरलैंड, रूस, सऊदी अरब, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, नॉर्वे, मैक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 28 देशों के 115 अधिकारियों की भागीदारी की पुष्टि हुई है।

अमृत काल के विजन 2047का अनावरण

यह शिखर सम्मेलन भारत की समुद्री नीली अर्थव्यवस्था के अगले 25 वर्षों की योजना - ‘अमृत काल का विजन 2047' - का अनावरण करने के एक मंच के रूप में कार्य करेगा। इस योजना में बंदरगाहों से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ कार्यप्रणालियों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न रणनीतिक पहलों की रूपरेखा का समावेश है। इस विजन के अनुरूप, इस शिखर सम्मेलन के दौरान 23,364 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा।

उद्योग एवं निवेश से संबंधित असाधारण विकल्प

कुल 27 देशों के 81 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं और 100 से अधिक भारतीय समकक्षों के साथ, यह शिखर सम्मेलन समुद्री उद्योग से जुड़ी विशेषज्ञता का एक केन्द्र बनने की दिशा में अग्रसर है। विश्व के 31 अग्रणी सीईओ सहित 3,000 से अधिक पंजीकृत प्रतिनिधि विभिन्न चर्चाओं में भाग लेंगे। निवेश के लिहाज से, इस आयोजन में 7.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 316 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का निष्पादन होगा, जिसमें लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये की 86 निवेश योग्य परियोजनाओं का समावेश होगा।

विस्तृत प्रदर्शनी और सम्मेलन लाइन-अप

कुल 150 प्रदर्शकों के साथ एक व्यापक प्रदर्शनी और तकनीकी चर्चा, राज्य सत्र एवं अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सहित 31 सत्रों वाला एक विस्तृत सम्मेलन कार्यक्रम, समुद्री उद्योग के भविष्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा।

अधिक जानकारी के लिए, देखें:

* * *

 

एमजी/एमस/एआर/जेके/आर/वाईबी


(Release ID: 1968233) Visitor Counter : 365