उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
तीन राज्यों में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में 12.21 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद से 99,675 किसानों को लाभ
प्रविष्टि तिथि:
05 OCT 2023 12:01PM by PIB Delhi
खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2023-24 हाल ही में शुरू हुआ है और 03.10.2023 तक, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा राज्यों में 12.21 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिससे 99,675 किसानों को 2689.77 करोड़ रूपए के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का लाभ हुआ है।

***
एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी
(रिलीज़ आईडी: 1964540)
आगंतुक पटल : 551