वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल अबू धाबी अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य महामहिम शेख हमीद बिन जाएद अल नाहयान के साथ निवेश पर भारत-यूएई उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल की 11वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे

Posted On: 04 OCT 2023 5:06PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल निवेश पर भारत-यूएई उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल (एचएलटीएफआई) की 11वीं बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए 5-6 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेगा और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ जुड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य महामहिम शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में यूएई प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेगा।

दोनों प्रतिनिधिमंडल भारत में संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों द्वारा किए गए मौजूदा निवेश और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय कंपनियों द्वारा किए गए निवेश दोनों से संबंधित मुद्दों/चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

बैठक में संयुक्त कार्य बल के अब तक के कार्य के माध्यम से प्राप्त परिणामों की भी समीक्षा की जाएगी और दोनों पक्ष आर्थिक विकास की संभावना के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रों में निवेश को सुविधाजनक बनाने के तरीकों का पता लगाना जारी रखेंगे।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान, वाणिज्य मंत्री सामान्य व्यापार, निवेश मामलों और सहयोग के क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे ताकि भारत और यूएई के बीच संबंधों में और मजबूती लाई जा सके।

संयुक्त कार्य बल की स्थापना 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में की गई थी। पिछले कुछ वर्षों में एचएलटीएफआई उन प्रमुख बाधाओं को दूर करने के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में उभरा है जिनका सामना दोनों तरफ की कंपनियों को करना पड़ सकता है।

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर के एक साल पूरे होने के जश्न के बाद यह पहली बैठक होगी।

***

एमजी/एमएस/आरके/केपी/एसके


(Release ID: 1964276) Visitor Counter : 174