संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
ट्राई के ‘‘प्रसारण और केबल सेवाओं के नियामकीय ढांचे की समीक्षा’’ पर जारी परामर्श पत्र पर टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
Posted On:
03 OCT 2023 6:02PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ‘‘प्रसारण और केबल सेवाओं के नियामकीय ढांचे की समीक्षा’’ पर 08 अगस्त 2023 को एक परामर्श पत्र जारी किया था। परामर्श पत्र में उठाये गये मुद्दों पर हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि शुरू में 05 सितंबर 2023 और प्रति-टिप्पणियों के लिये 19 सितंबर 2023 रखी गई थी।
हितधारकों की ओर से टिप्पणियां सौंपने की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किये जाने पर लिखित टिप्पणियां और प्रति- टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर क्रमशः 19 सितंबर 2023 और 03 अक्टूबर 2023 कर दी गई।
उसके बाद भी, हितधारकों के आग्रह को ध्यान में रखते हुये, परामर्श पत्र पर टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां सौंपे जाने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर क्रमशः 03 अक्टूबर 2023 और 17 अक्टूबर 2023 कर दिया गया।
अब, उपर उल्लिखित परामर्श पत्र पर टिप्पणियां सौंपने के लिये समय बढ़ाये जाने के बारे में हितधारकों से प्राप्त आग्रह को देखते हुये टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां सौंपने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ाकर क्रमशः 10 अक्टूबर 2023 और 25 अक्टूबर 2023 करने का निर्णय किया गया है। इसके बाद टिप्पणियां/प्रति टिप्पणियां सौंपने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने के किसी और आग्रह पर विचार नहीं किया जायेगा।
परामर्श पत्र पर टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां, प्राथमिक तौर पर इलेक्ट्रानिक तरीके से, advbcs-2@trai.gov.in और jtadvbcs-1@trai.gov.in ई-मेल आईडी पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी तरह के स्पष्टीकरण/जानकारी के लिये श्री अनिल कुमार भारद्वाज, महानिदेशक ट्राई सीएसआर और सलाहकार (बी एण्ड सीएस) से टेलीफोन नंबर 91-11-23237922 पर संपर्क किया जा सकता है।
*******
एमजी/एमएस/एमएस/डीवी
(Release ID: 1963809)
Visitor Counter : 203